कोडरमा : तालाब में डूबने से 9वीं के छात्र की मौत, दो अन्य दोस्तों के साथ गया था नहाने
स्थानीय लोगों की मदद से दो घंटे बाद मिला शव
By: Kumar Ramesham
On
कोडरमा: कोडरमा थाना अंतर्गत बेकोबार उत्तरी पंचायत के चिगलाबार स्थित कुंडा आहर में शुक्रवार को नहाने के क्रम में बालक की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार आशीष कुमार (उम्र 15 वर्ष, पिता संतोष यादव) अपने अन्य 2 दोस्तों के साथ उक्त आहर में नहाने गया था. इस दौरान उसके 2 साथी नहा कर घर लौट गए. जबकि वह पानी से बाहर नही आया.
इधर मामले की जानकारी आशीष के परिजनों को मिलने के बाद परिजन गांव वालों के साथ ढूंढने आहर पहुंचे. जहाँ स्थानीय लोग आहर में डूबे बालक की काफ़ी खोजबीन के बाद 2 घंटे के बाद शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद इसकी सूचना कोडरमा पुलिस को देने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. आशीष 9वीं कक्षा का छात्र था.
Edited By: Shailendra Sinha
Latest News
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, ECI ने बुलायी प्रेस वार्त्ता