केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अन्नपूर्णा देवी का चाईबासा आगमन 2 अक्टूबर को

परिवर्तन संकल्प यात्रा की तैयारी की बैठक संपन्न

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अन्नपूर्णा देवी का चाईबासा आगमन 2 अक्टूबर को
बैठक में शामिल भाजपाई.

बैठक में विशेष रूप से 2 अक्टूबर को चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अन्नपूर्णा देवी की प्रस्तावित आमसभा की तैयारियों पर चर्चा की गई.

चाईबासा: भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में आज जिला अध्यक्ष संजय पांडे की अध्यक्षता में परिवर्तन संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. मुख्य अतिथि के रूप में संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह उपस्थित रहे. बैठक में विशेष रूप से 2 अक्टूबर को चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और अन्नपूर्णा देवी की प्रस्तावित आमसभा की तैयारियों पर चर्चा की गई.  

बैठक में संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह ने निर्देश दिया कि प्रत्येक बूथ से 50 कार्यकर्ता और समर्थक कार्यक्रम में लाए जाएं. पूरे पश्चिमी सिंहभूम जिले में 23 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक परिवर्तन संकल्प यात्रा आयोजित होगी, जिसका समापन गांधी जयंती के दिन केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में चाईबासा में किया जाएगा.

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुवर गागराई, और जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने भी अपने विचार व्यक्त किए. मंच पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, जवाहरलाल बानरा, शशि सामड, प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, प्रवासी विधायक अखिल चंद्र नायक, राधाकांत महता, बुढ़ान मुर्मु आदिगण मौजूद थे.

परिवर्तन संकल्प यात्रा का उद्देश्य

पश्चिम सिंहभूम के टोक्लो मंडल से यात्रा की शुरुआत होगी, और चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा. हर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो और जनसभाओं के माध्यम से राज्य की वर्तमान भ्रष्ट सरकार की विफलताओं और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा. साथ ही सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा के संकल्पों को भी जनता के सामने रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें Tata Trust को मिला नया उत्तराधिकारी, नोएल टाटा बने नए चेयरमैन

यात्रा की तैयारी के लिए विधानसभाओं में बड़ी टीमों का गठन किया गया है, जो रोड शो और जनसभाओं का संचालन करेंगे. इस यात्रा का उद्देश्य झारखंड में सत्ता परिवर्तन कर जनहित में कार्यों को सुनिश्चित करना है.

यह भी पढ़ें Chaibasa News: जॉन मिरन मुंडा ने 5 दुकानों का किया शिलान्यास

बैठक में ये रहे उपस्थित

मालती गिलुवा, गीता बालमुचू, लालमुनी पूर्ति, दुर्गावती बोईपाई, बिपिन चंद्र लागुरी, प्रताप कटिहार, राकेश बबलू शर्मा, पवन शर्मा, चंद्रमोहन तिऊ, सतीश पुरी, दिनेश चंद्र नंदी, आलोक रंजन सिंह, किशोर डागा, हेमन्त केशरी, रामबाबू तिवारी, मनोज सिंह, राजकुमार सिंह, दुर्योधन प्रधान, तीर्थनाथ जमुदा, केदार नायक, बीजू प्रमाणिक, हरिचरण बंहदा, विरेंद्र कुमार, बिरजू रजक, रोहित पाल, तरुण सवैया, लंकेश्वर तामसोय, विजय देवगम, पवन शंकर पांडे, अमित जायसवाल, रमेश बालमुचु, द्वारिका शर्मा, जगदीश पाठ पिंगुआ, ललित मोहन गिलुवा, गुल्लू कुमार, अनंत सयनम. इत्यादि सैकड़ो की संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें Ranchi News: आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था, पुलिस ने धर दबोचा

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

OPINION: क्यों नहीं थम रहे पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर हमले OPINION: क्यों नहीं थम रहे पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर हमले
Koderma News: उल्लास व उमंग के साथ महानवमी पूजा संपन्न, हवन में शामिल हुए भक्त
विधानसभा चुनाव 2024: खरसांवा में दशरथ गगराई की हैट्रिक या खिलेगा कमल
Chaibasa News: जॉन मिरन मुंडा ने 5 दुकानों का किया शिलान्यास
झामुमो की सरकार ने बकाया बिजली बिल माफ कराया: दीपक बिरुवा
Palamu News: तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला, दो की मौत
Tata Trust को मिला नया उत्तराधिकारी, नोएल टाटा बने नए चेयरमैन
बाबूलाल मरांडी को सदबुद्धि प्रदान करने के लिए 'माता के दरबार" में कल्पना सोरेन
Koderma News: युवक का शव तालाब से बरामद, दो दिनों से था लापता
Palamu News: अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान का आयोजन
झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा जल्द, निर्वाचन आयोग ने ECI को भेजी रिपोर्ट
विजयादशमी कल, मोरहाबादी समेत 8 जगहों पर किया जायेगा रावण दहन