Hazaribagh News: सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टुर्नामेंट -2025 का हुआ शानदार समापन
ओरिया की टीम ने जीत दर्ज कर ट्रोफी पर किया कब्जा
मेजबान ओरिया की टीम बनी विजेता, 66 टीमों ने लिया भाग, फाइनल मुकाबला में ओरिया की टीम ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ट्रोफी पर किया कब्जा।
हजारीबाग: लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा सांसद खेल महोत्सव के तहत सदर प्रखण्ड में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट - 2025 का सफलतापूर्वक समापन हुआ। प्रतियोगिता का पहला सेमिफाइनल मुकाबला ओरिया बनाम चुटियारो के बीच खेला गया। जिसमें ओरिया की टीम 3-0 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। उसके बाद दुसरा सेमिफाइनल मुकाबला बिरबिर बनाम चुटियारो की टीम के बीच खेला गया। जिसमें बिरबिर की टीम 3-0 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।

टूर्नामेंट में मेजबानी कर रही ओरिया पंचायत की ही दो टीमें फाइनल में पहुंची। फाइनल के महामुबकला में दोनों टीमों ने जबदस्त खेल प्रदर्शन किया और दोनों टीमें बराबरी पर रही। अपना काफी दमखम लगाया एवं बेहतर खेल का प्रदर्शन दिया। साथ ही संघर्षपूर्ण रहा।
प्लेंटीशुट ऑट में मुकाबला चला गया। प्लेंटीशुट ऑट में मेजबान ओरिया की टीम 5-4 से विजेता बनी।
ओरिया की टीम ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ट्रोफी पर कब्जा किया।
अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता की विजेता ओरिया टीम को 25 हजार का चेक एवं बिरबिर की टीम को 15 हजार का चेक सुपूर्द किया गया।
मैन ऑफ दा मैच नरेंद्र यादव, मैन ऑफ दा सीरीज दीपक राम उर्फ बिट्टू एवं बेस्ट गोलकीपर कौलेश्वर यादव उर्फ काली को दिया गया।
टूर्नामेंट में कुल 66 टीमों ने भाग लिया था। बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद मनीष जायसवाल ने पूरे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव के तहत व्यापक स्तर पर नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर फुटबॉल के पुराने क्रेज को जीवंत करने का भागीरथी प्रयास किया है। उनके इस प्रयास का सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है हर गांव में युवा मैदान से जुड़ रहे हैं। उन्होंने विजेता ओरिया टीम को बधाई दिया साथ ही आगे ओर बेहतर करने को प्रेरित किया वहीं उपविजेता बीरबीर टीम को हताश नहीं होते हुए इस हार से सीखकर आगे बेहतर प्रदर्शन करने का उचित मार्गदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत तो होता ही है लेकिन अच्छे खिलाड़ी और टीम खेल से सीखने का प्रयास करते हैं और भविष्य में बेहतर करने को लालहित रहते हैं। श्रद्धानंद सिंह ने सांसद मनीष जायसवाल के प्रयास को क्षेत्र के खेल खिलाड़ियों के उत्थान और युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए मिल का पत्थर बताया।
मंच संचालन अबोध राम एवं धन्यवाद ज्ञापन शैलेंद्र यादव ने किया। निर्णायक के रूप में परमेश्वर गोप, उमेश कुमार यादव, सिलेंदर यादव, संजय कुमार एवं दिलीप कुमार ने अपनी भूमिका निभाई।
टूर्नामेंट के सफल संचालन में संचालन समिति के अध्यक्ष अशोक यादव, सचिव जितेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष शैलेश पासवान, सह-सचिव निरंजन यादव, सह-राहुल ठाकुर, विनय यादव, अभय पासवान, बादल साव, बादल पासवान, राजदीप कुमार, कृष्णा कुमार, रवि कुमार, शैलेंद्र यादव, प्रमोद पासवान, गिरजा पासवान, कौलेश्वर साव सहित नवयुवक क्लब ओरिया के भूतपूर्व खिलाड़ी एवं वर्तमान खिलाडियों ने अपना सरहानीय योगदान दिया। मौके पर मुख्य रूप से श्रद्धानंद सिंह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजकरण पाण्डेय, भाजपा एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष तनवीर अहमद, सांसद प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, किशोरी राणा, रंजन चौधरी, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष अनेश्वर प्रसाद, भाजपा नेता नरेंद्र कुमार, सदर पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष रणधीर पांडेय, कटकमसांडी भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव, सांसद प्रतिनिधि जीवन मेहता, बीरेंद्र कुमार बीरू, लब्बू गुप्ता, अनूप कुमार, कृष्णा मेहता, दामोदर प्रसाद, श्यामलाल महतो, महेश प्रसाद, अबोध राम, मुनेश ठाकुर, दिलीप कुमार रवि, नरेश यादव, मंटू कुमार, बादल कुमार, जितेंद्र कुमार साहू, जितेंद्र कुमार, जयनारायण मेहता, कुलदीप कृष्णा, राज मल्होत्रा, आशेष सिन्हा, तरुण कसेरा एवं इन्द्रनारायण कुशवाहा सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
