Ghatshila by-election: झामुमो की रफ्तार तेज, पर क्या अंत तक टिक पाएगी? सस्पेंस बरकरार!

क्या बढ़त अंत तक टिकेगी JMM? घाटशिला में रोमांच

Ghatshila by-election: झामुमो की रफ्तार तेज, पर क्या अंत तक टिक पाएगी? सस्पेंस बरकरार!
भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन (बाएं); झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन (IS: The indian express)

पूर्वी सिंहभूम: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार सुबह आठ बजे से जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में शुरू हुई, और शुरुआती राउंड से ही झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के उम्मीदवार सोमेश सोरेन ने बढ़त बना ली। जैसे-जैसे राउंड बढ़ते गए, झामुमो की बढ़त और मजबूत होती गई। मतगणना स्थल पर झामुमो के टेंट में जश्न का माहौल है, जबकि भाजपा का टेंट लगभग खाली हो चुका है। कुल 20 राउंड की गिनती होनी है और दोपहर बाद परिणाम की घोषणा की संभावना जताई जा रही है।

बारहवें राउंड की गिनती पूरी होने तक सोमेश सोरेन 23,385 मतों की बड़ी बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं। उन्हें अब तक 64,637 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन 41,252 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं,झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ( जेएलकेएम ) के प्रत्याशी रामदास मुर्मू 9,364 वोट प्राप्त कर तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

दसवें राउंड में भी झामुमो की बढ़त कायम रही, जिसमें सोमेश सोरेन 20,807 वोटों से आगे थे। उन्हें 53,096 वोट मिले थे, जबकि बाबूलाल सोरेन को 32,289 मत प्राप्त हुए। इसी तरह नौवें राउंड में झामुमो उम्मीदवार 15,692 वोटों से आगे थे और उन्हें 46,150 मत मिल चुके थे।

आठवें राउंड में उनकी बढ़त 11,280 तक पहुँच गई थी। उस समय उन्हें 39,163 वोट मिले थे और भाजपा प्रत्याशी 27,883 वोटों पर थे।

उपचुनाव में स्वतंत्र एवं छोटे दलों के उम्मीदवारों को भी मत मिले हैं। श्रीलाल किस्कू, विकास हेंब्रम, पंचानन सोरेन, मनोज कुमार सिंह, मंसा राम हांसदा, राम कृष्ण कांति महली सहित अन्य प्रत्याशियों को विभिन्न राउंड में कुछ सौ वोट प्राप्त हुए। NOTA ने भी कई राउंड में 500 से अधिक मत हासिल किए।

मतगणना के शुरुआती राउंड में भी झामुमो ने बढ़त बनानी शुरू कर दी थी। पहले राउंड में सोमेश सोरेन 2,164 वोटों से आगे थे और दूसरे-तीसरे राउंड तक यह बढ़त और बढ़ती गई। चौथे, पांचवें और छठे राउंड में उन्होंने लगातार भाजपा उम्मीदवार को पीछे छोड़ते हुए मजबूत स्थिति बना ली। सातवें राउंड में उनकी बढ़त 7,762 वोटों तक पहुँच गई थी।

घाटशिला उपचुनाव कुल 13 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है, लेकिन मुख्य संघर्ष झामुमो के सोमेश सोरेन और भाजपा के बाबूलाल सोरेन के बीच देखा जा रहा है। यह सीट पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई थी। सोमेश सोरेन उन्हीं के पुत्र हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे हैं।

मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट और होम वोटिंग मतों से हुई थी, जिसकी गिनती पूरी कर ली गई है। अब ईवीएम मतों की गिनती जारी है और हर राउंड के साथ स्थिति साफ होती जा रही है। झामुमो की लगातार बढ़ती बढ़त को देखते हुए पार्टी समर्थकों में जीत का उत्साह बढ़ गया है।

Edited By: Samridh Desk
Samridh Desk Picture

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।

समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।

Latest News

Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
वलसाड में युवक ने मुंह-से-मुंह CPR देकर सांप को बचाया, वीडियो वायरल
जालौन कांड: नवविवाहिता को पिंजरे में कैद कर पति ने बनाया MMS, महिला आयोग में फूटा सच
Putin India Visit: क्यों दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक नहीं रखते स्मार्टफोन?
2026 में मुस्लिम वोट बैंक का झुकाव बदला, ममता बनर्जी को चुनौती देने को तैयार नए मुस्लिम नेता
जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था उजागर, लैब टेक्नीशियन बिना सूचना रहे गायब
उपायुक्त ने किया दुमका लैम्प्स का निरीक्षण, धान खरीद को लेकर दिए कड़े निर्देश
धर्म–आस्था का अनूठा संगम: देवघर में भव्य श्रीमद्भागवत कथा और अतिरुद्र महायज्ञ, संतों की उपस्थिति से गूंजा वातावरण
IHM रांची में सभागार, कार्यकारी विकास केंद्र और बालिका छात्रावास विस्तारीकरण योजना का शिलान्यास
धनबाद में जहरीली गैस का कहर, दो महिलाओं की मौत, हजारों की आबादी खतरे में 
Indresh Upadhyay Wedding: पौष मास की शुरुआत में क्यों है शादी, जानें असली ज्योतिषीय वजह
वायु सेना ने फ्रांस में दिखाया दम, पूरा हुआ गरुड़ अभ्यास