Samridh Desk
समाचार  हजारीबाग  झारखण्ड 

प्रथम स्वर्गीय बद्रीनाथ गोस्वामी फुटबॉल टूर्नामेंट में पहुंचे सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

प्रथम स्वर्गीय बद्रीनाथ गोस्वामी फुटबॉल टूर्नामेंट में पहुंचे सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय बद्रीनाथ गोस्वामी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित करने से हुई। इस अवसर पर विधायक ने कहा की स्वर्गीय बद्रीनाथ गोस्वामी जी का योगदान हजारीबाग के खेल जगत के लिए अविस्मरणीय है। उन्होंने फुटबॉल को केवल एक खेल के रूप में नहीं, बल्कि एक आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया। यह टूर्नामेंट उनके सम्मान में किया गया एक सराहनीय प्रयास है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।
Read...
समाचार  हजारीबाग  झारखण्ड 

Hazaribagh News: बंपर पैदावार होने के बाद उचित मूल्य नहीं मिलने से खेतों में सड़ रहे टमाटर

Hazaribagh News: बंपर पैदावार होने के बाद उचित मूल्य नहीं मिलने से खेतों में सड़ रहे टमाटर हजारीबाग में सैकड़ो किसान है जो लिज पर जमीन लेकर खेती करते हैं और हजारीबाग के इचाक अंतर्गत चंपानगर नावाडीह में लगभग एक सौ से अधिक किसान होंगे जो टमाटर की खेती कर रहे हैं पर फसल में अत्यधिक लागत लगाने के बाद उसका सही दाम नहीं मिलने के कारण आज सभी की स्थिति बेहद खराब हो रही है तथा किसान अब आगे खेती कैसे करें इसे लेकर चिंतित है। झारखंड का हजारीबाग जिला टमाटर की खेती के लिए पूरे देश भर में जाना जाता है तथा यहां का टमाटर देश के बड़े महानगरों जैसे दिल्ली से लेकर चेन्नई तक एवं कोलकाता से लेकर मुंबई की मंडियों में यहां का टमाटर स्वाद बिखेर रहा है।
Read...
समाचार  हजारीबाग  झारखण्ड 

Hazaribagh News: मौलाना अबुल कलाम आजाद की 67 वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजली

Hazaribagh News: मौलाना अबुल कलाम आजाद की 67 वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजली भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न से सम्मानित मौलाना अबुल कलाम आजाद की 67 वीं पुण्यतिथि उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि स्वाधीन भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद जो अरबी फारसी के विद्वान थे स्वाधीनता संग्राम के प्रारंभ में ही कुद पड़े थे।
Read...
समाचार  हजारीबाग  झारखण्ड 

Hazaribagh News: डेंटल काॅलेज एवं मिशन होस्पिटल द्वारा मंड़ई कलां में लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 72 जरूरतमंद हुए लाभान्वित

Hazaribagh News: डेंटल काॅलेज एवं मिशन होस्पिटल द्वारा मंड़ई कलां में लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 72 जरूरतमंद हुए लाभान्वित जिसमें जरूरमंद ग्रामीणों को चिकित्सकों द्वारा दांत एवं स्वास्थ्य का जांच कर उचित परामर्श दिया गया। शिविर में 72 जरूरतमंद का जांच किया गया। उपचार के साथ चिकित्सकों के द्वारा उत्तम स्वास्थ्य का परामर्श दिया गया। निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में बी पी ब्लड प्रेशर, ब्लड सुगर, दांत एंव आरबीएस सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधित जांच मुफ्त हुआ। मुफ्त दवाई भी उपलब्ध कराया गया।
Read...
समाचार  हजारीबाग  झारखण्ड 

Hazaribagh News: बिरबिर में नवनिर्मित माता शबरी एवं प्रभु श्री राम मंदिर के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित यज्ञ कार्यक्रम कलश यात्रा के साथ हुई शुरूआत

Hazaribagh News: बिरबिर में नवनिर्मित माता शबरी एवं प्रभु श्री राम मंदिर के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित यज्ञ कार्यक्रम कलश यात्रा के साथ हुई शुरूआत माता शबरी मंदिर परिसर स्थित यज्ञ मंडप से 251 कलश यात्री पंक्तिबद्ध होकर ढोल नगाड़ा, गाजे-बाजे एवं पारंपरिक परिधानों के साथ भव्य व विराट शोभायात्रा निकली। महिलाओं एवं पुरूषों ने भगवा गमछा एवं माथे में जय श्री राम का पट्टा धारण कर भगवत जयकारा जमकर लगाया। पारंपरिक भक्ति गीतों की गुनगुनाहट के साथ भक्तिमय महौल बन गया। कलश यात्रा बीरबीर माता शबरी मंदिर से लेकर ओरिया, नुतन नगर, लाखे, कोर्रा एंव जबरा पहुंची। जहाँ जबरा स्थित डैम से जल लेकर सिंघानी फोरलेन एवं ओरिया होते हुए कलश यात्री पूणः शबरी माता मंदिर के लिए रवाना हुए।
Read...
समाचार  हजारीबाग  झारखण्ड 

Hazaribagh News: एनटीपीसी और सीसीएल के झारखंड मुख्यालय पहुंचे सांसद मनीष जायसवाल

Hazaribagh News: एनटीपीसी और सीसीएल के झारखंड मुख्यालय पहुंचे सांसद मनीष जायसवाल एनटीपीसी झारखंड के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी अनिमेष जैन सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों से मुलाकात की और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में एनटीपीसी के चल रहे कोयला परियोजनाओं से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की और कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिया।
Read...
समाचार  हजारीबाग  झारखण्ड  राज्य 

Crime News: विवाहित महिला की लाश को पुलिस ने कुएं से किया बरामद, चार दिनों से थी लापता

Crime News: विवाहित महिला की लाश को पुलिस ने कुएं से किया बरामद, चार दिनों से थी लापता आवेदन पर लिखा गया है कि मेरी बेटी को दहेज को लेकर प्रताड़ित करने एवं जान से मार देने की आशंका है। शादी के पश्चात मेरी बेटी एक महीने तक ससुराल में ठीक-ठाक रही उसके बाद मेरे घर के बगल में रहने वाले अनिल प्रजापति पिता फागु प्रजापति ग्राम विश्रामपुर निवासी मेरी बेटी सविता कुमारी को शादी के नियत से बहलाव फुसलाकर कर उसके ससुराल से लेकर भागाकर ले गया और लड़की से शादी कर लिया।
Read...
हजारीबाग  झारखण्ड  राज्य 

Hazaribag News: धार्मिक आयोजनों से समाज में बढ़ती है सकारात्मक ऊर्जा: मनीष जायसवाल

Hazaribag News: धार्मिक आयोजनों से समाज में बढ़ती है सकारात्मक ऊर्जा: मनीष जायसवाल श्री श्री 1008 शिव परिवार एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह श्री राम चरित मानस परायण महायज्ञ में हज़ारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और बरही विधायक मनोज कुमार यादव शामिल हुए। इस दौरान दोनों पूजा कमिटियों के पदाधिकारियों ने सांसद और विधायक को पट्टा पहनाकर सम्मानित किया। सांसद मनीष जायसवाल और विधायक मनोज कुमार यादव ने विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। हज़ारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि धार्मिक आयोजन समाज को एकजुट करने और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने का कार्य करते हैं।
Read...
समाचार  हजारीबाग  झारखण्ड 

पतंजलि चिकित्सालय सह स्टोर का बरही में हुआ शुभारंभ

पतंजलि चिकित्सालय सह स्टोर का बरही में हुआ शुभारंभ द्घाटन समारोह में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि पतंजलि चिकित्सालय सह स्टोर के खुलने से क्षेत्रवासियों को स्वदेशी उत्पाद और आयुर्वेदिक चिकित्सा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह केंद्र न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय व्यापार को भी सशक्त करेगा। बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि योग और आयुर्वेद भारतीय संस्कृति की धरोहर हैं और इस स्टोर के माध्यम से लोगों को प्राकृतिक चिकित्सा से लाभ मिलेगा। उन्होंने इसे स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
Read...
समाचार  हजारीबाग  झारखण्ड 

जंजीर में पेड़

जंजीर में पेड़ वन विभाग में एक बेस कीमती लाल चंदन का वृक्ष लगभग तैयार हो गया है तथा ऐसा कहा जाता है कि यह इकलौता चंदन का तैयार वृक्ष है। 31 जनवरी 2021 को लाल वृक्ष के चंदन का पेड़ चोरी करने की कोशिश की गई थी तथा चोरों ने चंदन के वृक्ष के एक हिस्से को काट भी दिया था।जहां चोरों का खौफ इतना है कि चंदन के बड़े-बड़े पेड़ों को लोहे के पिंजरे में कैद करने को मजबूर होना पड़ा है ताकि चोर पेड़ काट ना सके। लगभग 6 फीट की ऊंचाई तक उसे लोहे से घेर दिया गया है तथा विभाग के पदाधिकारी और कर्मी की विशेष नजर उस वृक्ष पर रहती है।
Read...
समाचार  हजारीबाग 

सदर प्रखण्ड अंतर्गत बैहरी पंचायत भवन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सदर प्रखण्ड अंतर्गत बैहरी पंचायत भवन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में बीपी ब्लड प्रेशर, ब्लड सुगर, दांत एंव आरबीएस सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधित जांच मुफ्त हुआ। मुफ्त दवाई भी उपलब्ध कराया गया। मुफ्त मेडिकल कैंप से इलाज करवाकर मरीजों ने संत कोलम्बस मिशन होस्पिटल एवं हजारीबाग काॅलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड होस्पिटल का धन्यवाद व साधुवाद ज्ञापित किया।
Read...
समाचार  हजारीबाग  झारखण्ड 

विभावि के हिंदी विभाग में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

विभावि के हिंदी विभाग में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर संगोष्ठी आयोजित शुक्रवार को एक समारोह सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार गुप्ता ने इसकी अध्यक्षता की। मंच संचालन शोधार्थी अंजली कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन शोधार्थी प्रियंका कुमारी ने किया। इस अवसर पर हिंदी विभाग के विद्यार्थी अच्छी संख्या में उपस्थित हुए।
Read...

About The Author