हजारीबाग: संयुक्त वनाधिकारी समिति के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह से भेंट कर अपने विभिन्न समस्याओं यथा व्यक्तिगत वन अधिकार, सामुदायिक वन अधिकार, सामुदायिक वन संसाधनों पर अधिकार से संबंधी मामलों से अवगत कराते हुए लिखित मांगपत्र सौंपा। उपायुक्त ने मामले का संज्ञान लेते हुए समस्याओं के समाधान हेतु जांच कमिटी का गठन किया।
उपायुक्त ने तत्काल सदर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक जांच कमिटी का गठन किया है। यह टीम यथाशीघ्र विष्णुगढ़ प्रखंड क्षेत्र में जाकर संयुक्त वनाधिकारी समिति द्वारा प्रस्तुत की गई समस्याओं की गहराई से जांच करेगी।
जांच टीम में सदर एसडीओ, पंचायती राज पदाधिकारी, एक्सक्यूटिव मैजिस्ट्रेट, जिला कल्याण पदाधिकारी तथा एसीएफ/रेंजर को शामिल किया गया है।
जांच के उपरांत टीम अपनी निष्पक्ष एवं वस्तुनिष्ठ रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को प्रस्तुत करेगी, ताकि आवश्यकतानुसार शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनहित से जुड़ी इस समस्या का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाए।
