बोकारो: "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, सीएम हेमंत भी रहे मौजूद
27 करोड़ की योजनाओं के साथ पहुंचे बोकारो के लालपनिया
बोकारो: जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत ललपनीय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए हैं. यह कार्यक्रम बोकारो के अति पिछड़ा व सीमावर्ती क्षेत्र ललपनिया में आयोजित हुआ है. मुख्यमंत्री द्वारा आज मंईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त जारी करते हुए लाभुकों को राशि के साथ-सा अन्य योजनाओं का भी लाभ लाभुकों के बीच पहुंचा रहे हैं.
इसके साथ ही सीएम लगभग 127 करोड़ की बोकारो जिले को योजनाओं की सौगात भी दे रहे हैं, आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन के अलावा कई मंत्री और विधायक भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद हैं. अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस कार्यक्रम को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं में भी काफी जोश दिखाई दे रहा है