यह अबुआ बजट नहीं ठगुवा बजट है -- रौशन लाल चौधरी
यह बजट पूरी तरह से फ्लॉप है
.jpg)
यह अबूआ नहीं ठगुवा बजट है । इस बजट में ना ही आदिवासी ना मूलवासी ना युवा ना किसान वर्ग को ख्याल रखा गया है इस बजट में पूरी तरह से इन सभी वर्गों को बजट से वंचित रखा गया है।
बड़कागांव / हजारीबाग: बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने झारखंड में पेश हुए बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह बजट पूरी तरह से फ्लॉप है । यह अबूआ नहीं ठगुवा बजट है । इस बजट में ना ही आदिवासी ना मूलवासी ना युवा ना किसान वर्ग को ख्याल रखा गया है इस बजट में पूरी तरह से इन सभी वर्गों को बजट से वंचित रखा गया है । सरकार को ध्यान देना चाहिए कि मैया सम्मान निधि योजना के चक्कर मे झारखंड सरकार जनता पर और अतिरिक्त बोझ न डाल दे। पूर्व से ही झारखंड के कई योजनाओं का सही समय पर संचालन नहीं हो पा रहा है। उसे पर भी ध्यान रखना चाहिए क्योंकि झारखंड का आम जनमानस इस बजट से काफी उम्मीद रखता था परंतु यह बजट पेश होने के बाद झारखंड का आम जनमानस पूरी तरह से निराश हो गया है। यह बजट बिल्कुल ही दिशा विहीन बजट है यह झारखंड को आबाद नहीं बर्बाद करने वाला बजट है।