प्रखंड प्रमुख ने किया बाबा चुटोनाथ इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का उद्घाटन
पेट्रोल पंप खुलने से समय, खर्च और स्थानीय रोजगार में वृद्धि
By: Anshika Ambasta
On
मसलिया प्रखंड के दलाही ग्राम पंचायत में बाबा चुटोनाथ इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख वासुदेव टुडू ने किया। अब लोगों को ईंधन के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
दुमका : मुख्य सड़क पर मसलिया प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत दलाही में सोमवार को बाबा चुटोनाथ इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बासुदेव टुडू ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर प्रोपराइटर बलराम लायक एवं विश्वजीत दत्ता ने बताया कि मसलिया प्रखंड के 21 पंचायतों के सैकड़ों गांवों के लोगों को अब ईंधन के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

Edited By: Anshika Ambasta
