खरसान पंचायत में भाकपा माले की बैठक, शहादत दिवस की तैयारी पर मंथन
18 दिसंबर को होने वाली जीबी बैठक व शहादत दिवस पर चर्चा
गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड अंतर्गत खरसान पंचायत में भाकपा माले की बैठक आयोजित हुई, जिसमें कॉमरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई।
गिरिडीह : गावां प्रखंड अंतर्गत खरसान पंचायत भवन के समीप मंगलवार को भाकपा माले खरसान पंचायत कमिटी एवं अगुवा साथियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संजय दास ने की, जबकि संचालन प्यारा सिंह ने किया। बैठक में पार्टी के प्रखंड सचिव सकलदेव यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि “हिटलरशाही मानसिकता नहीं चलेगी।” उन्होंने किसानों, मजदूरों, छात्रों और युवाओं से अपील की कि वे शहीद कॉमरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर बगोदर पहुंचकर संकल्प लें और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट हों।
बैठक में खरसान मुखिया प्रतिनिधि मकसूद आलम, उपमुखिया प्रतिनिधि भोला यादव, वार्ड सदस्य विनोद पासवान सहित कई पंचायत प्रतिनिधि, महिला साथी और कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक के माध्यम से संगठन को मजबूत करने और कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया गया।
