एमएमके इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का शानदार आगाज़, ग्रीन हाउस की धमाकेदार जीत
एमएमके ग्रीन ने 20 ओवर में बनाए 112, रेड टीम 87 पर ढेर
एमएमके इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का उद्घाटन महात्मा गांधी स्टेडियम, बरियातू में हुआ। पहले मुकाबले में एमएमके ग्रीन ने 112 रन बनाए और रेड टीम को 87 पर रोककर शानदार जीत हासिल की। जवाद को 6 विकेट लेने पर “मैन ऑफ द मैच” चुना गया।
रांची : एमएमके इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का भव्य उद्घाटन आज महात्मा गांधी स्टेडियम, बरियातू में विद्यालय की प्राचार्या कहकशाँ परवीन के कर-कमलों द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्राचार्या ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना के साथ खेलने का संदेश दिया।
उद्घाटन मैच: एमएमके रेड बनाम एमएमके ग्रीन

हर्ष मिर्धा की उपयोगी पारी, जवाद की घातक गेंदबाज़ी
टीम की ओर से हर्ष मिर्धा ने सर्वाधिक रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। वहीं एमएमके रेड की ओर से गेंदबाज़ जवाद ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 6 महत्वपूर्ण विकेट झटके।
एमएमके रेड 87 पर ऑल आउट, एमएमके ग्रीन की शानदार जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमएमके रेड की टीम दबाव में आ गई और पूरी टीम 87 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह एमएमके ग्रीन ने यह रोमांचक मुकाबला जीत लिया।
जवाद बने “मैन ऑफ द मैच”
अपने शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए जवाद को “मैन ऑफ द मैच” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
