सीजीएल उत्तीर्ण दीपू रजक का ग्रामीणों ने किया जोरदार सम्मान
जुलूस के रूप में बजरंगबली मंदिर तक ले जाकर किया गया भव्य सम्मान
सीजीएल परीक्षा में सफल होकर कल्याण विभाग में अधिकारी बने दीपू रजक का मनक डीहा में गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने जुलूस निकालकर उन्हें सम्मानित किया। दीपू ने सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया।
जमुआ: प्रखंड के सुदूरवर्ती मनक डीहा गांव के निवासी दीपू रजक (उर्फ़ छोटू) पिता हरदयाल रजक को सीजीएल परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पलामू कल्याण विभाग में अधिकारी के रूप में चयनित होने पर बुधवार को गांव पहुँचते ही ग्रामीणों ने जोरदार और भव्य स्वागत किया। उनके आगमन पर गाजे-बाजे के साथ एक किलोमीटर लंबा जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। जुलूस बजरंगबली मंदिर तक पहुँचा, जहाँ ग्रामीणों ने फूल-माला पहनाकर दीपू रजक को सम्मानित किया। इस दौरान पूरे गांव में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला।

स्वागत कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी बड़ी उपस्थिति रही। केंदुआ मुखिया आशा देवी, जरीडीह मुखिया पति राजीव रंजन, पूर्व मुखिया रमेश कुशवाहा, पंचायत समिति सदस्य तूपलाल वर्मा, मुखिया पति रंजीत मंडल, राजेंद्र पंडित, विजय वर्मा, राजकुमार तुरी, अमित रजक, चांदो रजक, लातों रजक, त्रिभवन मंडल, मोहन वर्मा, पूर्व मुखिया जिब्राइल अंसारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण इस खुशी के मौके पर मौजूद रहे। समारोह में लोगों ने दीपू रजक की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
