धर्म–आस्था का अनूठा संगम: देवघर में भव्य श्रीमद्भागवत कथा और अतिरुद्र महायज्ञ, संतों की उपस्थिति से गूंजा वातावरण
108 कुण्डीय अतिरुद्र महायज्ञ पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
By: Anshika Ambasta
On
देवघर के सर्राफ स्कूल मैदान में 108 कुण्डीय अतिरुद्र महायज्ञ और श्रीमद्भागवत कथा का नौ दिवसीय भव्य आयोजन हो रहा है, जिसमें भारी संख्या में भक्त उमड़ रहे हैं। वैदिक ऊर्जा और दिव्यता से पूरा वातावरण आध्यात्मिक रंग में रंगा है।
देवघर: स्थानीय सर्राफ स्कूल मैदान में बाबा बैधनाथ धाम की पावन धरा पर धर्म, आस्था और श्रद्धा का भव्य व अनूठा संगम के बीच भारतवर्ष के जन कल्याण हेतू महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद जी महाराज के दिव्य संरक्षण में 108 कुण्डीय अतिरुद्ध महायज्ञ व श्री मदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का नौ दिवसीय भव्य आयोजन बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ पूरे उत्साह से किया जा रहा है।

Edited By: Anshika Ambasta
