सामाजिक समरसता: बाबा साहब और बदलता राजनीतिक परिदृश्य

आज के भारत में अम्बेडकर की विचारधारा का बढ़ता प्रभाव

सामाजिक समरसता: बाबा साहब और बदलता राजनीतिक परिदृश्य
बाबा साहब (फाइल फोटो)

इस लेख में बाबा साहब अम्बेडकर की सोच, सामाजिक समरसता, आज की राजनीति में उनकी भूमिका और समाज की कुंठाओं से निकलकर सकारात्मक समाधान की ओर बढ़ने की आवश्यकता पर चर्चा की गई है।

आज भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब अमेडकर की पुण्यतिथि है, जिसे महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में हम मनाते हैं और वास्तव में ऐसा कर हम उस महान व्यक्तित्व को सहृदय सम्मान व श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। अब तो भारतीय राजनीति का परिदृश्य ही बदल गया है। आज महात्मा गाँधी की लाठी थोड़ी कमजोर पड़ती जा रही और  बाबा साहब की सोच, बाबा साहब का मूर्त स्वरूप सम्पूर्ण भारतीय राजनीतिक चेतना की धूरी बन गई है।चाहे कोई भी संस्था हो या राजनीतिक दल, बाबा साहब की चर्चा किए बिना नहीं रह सकते। यह तो हुई वोट बैंक की राजनीति। परंतु सामाजिक समरसता, सामाजिक सरोकार, सामाजिक एकजुटता, सामूहिक चेतना और जन आंदोलनों आदि में बाबा साहब की उपादेयता वैश्विक स्तर पर मान्य है।

भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में उनकी सोच लोकतंत्र की आत्मा का रक्षा कवच है। परन्तु मैं यह अनुभव करता हूँ कि कोई भी राजनीतिक दल हो या संस्था, या सामाजिक समरसता स्थापित करने हेतु लगातार जनसंपर्क करने वाली सामाजिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ही क्यों न हो, सभी बाबा साहब के जीवन काल के सिर्फ और सिर्फ एक पक्ष को ही दर्शाते हैं। हम सिर्फ उनके साथ हुए उत्पीड़न को बताते हैं। विशेषकर उच्च वर्ग को जलील करते हुए  समाज को कठघरे में लाने का प्रयास करते हैं। हम यह भूल जाते हैं कि आखिरकार बालक भीमराव सकपाल अंतत: बाबा साहब कैसे बन गए? यह पक्ष गौण क्यों हो जाता है? क्या कभी किसी ने इस पर लम्बा भाषण दिया है? शायद नहीं      

मैं जो आज कहने जा रहा हूँ पता नहीं मुझे कहना चाहिए या नहीं, हमारे मन में एक दुविधा है। हमारे मन में दलित, वनवासी और पिछड़े समाज के लोगों में बरसों से उन पर हुए उत्पीड़न को लेकर कुंठाएं हैं। लेकिन हमारे सामने सवाल है कि आखिर इन कुंठाओं में हम कब तक पड़े रहेंगे और इसमें हमारा भविष्य क्या है? उन परम्परागत कहानियों को बताकर हम प्राय: अपने भाषणों को लम्बा खींचने की कोशिश तो कर सकते हैं, परंतु परिवर्तन नहीं ला सकते। मेरा मानना है कि इन बातों को हमें कुरेद कर हरा करने की बजाय सिर्फ और सिर्फ इनके समाधान के लिए व्यवस्थित योजना बनाने की ओर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। पिछले जीवन में क्या घटनाएँ हुई? कौन कहाँ प्रताड़ित हुआ? इन जख्मों को कुरेद कर नासूर बनाए रखने की अब क्या आवश्यकता है? अब जमाना बदल गया है, नई सोच विकसित हुई है। अपनी बेहतरी के लिए हमें कुंठाएं छोड़कर रचनात्मक और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। सामाजिक समरसता लाने में महज दलितों का ही नहीं, वरन समाज के सभी वर्गों का शिक्षित होना जरूरी है। शिक्षा सबके लिए जरूरी है, ऐसा बाबा साहब अम्बेडकर का स्पष्ट मानना था। बाबा साहब अम्बेडकर दुनिया के एकमात्र व्यक्ति हैं जिनके चरित्र पर आज तक कोई लांछन नहीं लगा है। उनका जीवन सदैव निष्कलंकित रहा है। 

बाबा साहब अम्बेडकर ने अपनी पुस्तक शूद्र कौन हैं में लिखा है कि शूद्र पहले सूर्यवंशी क्षत्रिय थे। जिस समाज को आज हम वंचित समाज कहते हैं वह कभी मुख्यधारा का समाज था। कुछ परिस्थितियां ऐसी बनी कि मुख्यधारा का समाज वंचित समाज हो गया। तथ्यों के आधार पर यह बात बाबा साहब ने बताया है कि शूद्रों के गौत्र कई सवर्ण जातियों के गौत्र के ही समान हैं। मीडिया सहित हम समस्त कार्यकर्ताओं को इस तरह के तथ्यों को समाज के सामने लाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करना चाहिए, ताकि आज जिसे हम वंचित समाज कह रहे हैं, उसमें स्वाभिमान का भाव जाग्रत हो और अपने को समाज में बराबरी के भाव के साथ रहने का माद्दा रख सके। वंचित समाज के संबंध में अन्य समाज की धारणा भी बदले। हमें अगड़ी व पिछड़ी के बीच की दूरियाँ मिटाने की आवश्यकता है। अक्सर हम चर्चा करते हैं कि बाबा साहब को समाज ने तिरस्कृत किया। इससे कटुता बढ़ सकती है। इस बात को हम क्यों दबे जुबान में कहते हैं कि उनकी ब्राह्मणी पत्नी का भी योगदान है। इस तरह यदि हम अपने भाषणों में उत्पीड़न को दर्शाते हैं तो उनके उत्प्रेरक को क्यों गौण कर देते हैं? यह तो हम कहीं न कहीं वामपंथी धारणा की ही बातों को फैलाकर खाई को बढ़ाने का काम करते हैं। यदि दोनों पक्षों को दर्शाने की कोशिश की जाए तो मुझे लगता है कि हम अपनी योजना में अवश्य सफल होंगे और फिर सामाजिक समरसता स्थापित करने से हमें कोई नहीं रोक सकता।

यह भी पढ़ें दुमका में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 102वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई

 

feb31462-2d65-47d8-96d6-54d200a34ad7_samridh_1200x720

आलेख : संजय कुमार धीरज

{लेखक एक शिक्षाविद हैं और यह उनका व्यक्तिगत विचार है।}

Edited By: Anshika Ambasta

Latest News

Koderma News :72 दिनों से लापता दर्शील बर्णवाल का शव कुएं से बरामद, हत्या की आशंका Koderma News :72 दिनों से लापता दर्शील बर्णवाल का शव कुएं से बरामद, हत्या की आशंका
Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
Sahibganj News : झामुमो स्थापना दिवस को लेकर विधायक हेमलाल मुर्मू ने किया क्षेत्र भ्रमण
वार्ड संख्या 22 से चुनावी मैदान में उतरे सुरेंद्र यादव, नगर विकास को बताया पहली प्राथमिकता
Hazaribagh News : दो बच्चों की मां ने बड़ाकर नदी में कूदकर दी जान
बड़की सरिया नगर निकाय चुनाव को लेकर एसडीएम ने दिए कई निर्देश 
यूजीसी पर सुप्रीम कोर्ट की रोक स्वागतयोग्य कदम: सरयू राय
149 मिलियन ईमेल-पासवर्ड लीक! क्या आपका अकाउंट भी खतरे में? ऐसे करें जांच और बचाव
VB G-RAM G Act 2025 पर बासुकीनाथ होटल में हुआ महत्वपूर्ण राजनीतिक सम्मेलन
घर में आग लगने से बुजुर्ग महिला की जलकर मृत्यु
मॉडर्न पब्लिक स्कूल में भव्य कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
विकास कार्यों के कारण कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव, यात्री रहें सतर्क