बड़की सरिया नगर निकाय चुनाव को लेकर एसडीएम ने दिए कई निर्देश
निर्वाचन 23 फरवरी को, मतगणना 27 फरवरी को संपन्न होगी
बड़की सरिया नगर पंचायत क्षेत्र में पहली बार निकाय चुनाव को लेकर एसडीएम संतोष गुप्ता ने मतदान केंद्र, नामांकन प्रक्रिया और चुनाव संबंधी निर्देश जारी किए। निर्वाचन 23 फरवरी को और मतगणना 27 फरवरी को संपन्न होगी।
गिरिडीह : नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही बड़की सरिया नगर पंचायत क्षेत्र में एसडीम संतोष गुप्ता केआदेश अनुसार धारा 163 निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। वहीं गुरुवार को एसडीएम गुप्ता ने चुनाव को लेकर प्रेस बयान भी जारी किया है। जहां उन्होंने चुनाव से संबंधित कई बातों की जानकारी दी है। बताया कि बड़की सरिया नगर पंचायत क्षेत्र में पहली बार निकाय चुनाव होना है जिसमें कल 14436 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे जिसमें 7555 पुरुष मतदाता जबकि 6881 महिला मतदाता हैं इसके लिए सरिया नगर पंचायत क्षेत्र में कल 12 वार्डों में 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

वहीं बताया कि 29 जनवरी से 4 फरवरी तक नामांकन संभव हो सकेंगे जबकि स्कूटनी 5 फरवरी नाम वापसी 6 फरवरी तथा प्रतीक चिन्ह का वितरण 7 फरवरी को होगा। वहीं निर्वाचन का कार्य 23 फरवरी को संपन्न कराए जाएंगे वहीं मतगणना 27 फरवरी को संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि मतगणना तक नगर पंचायत क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू की गई है जिससे कि चुनाव कार्य शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके।
