मॉडर्न पब्लिक स्कूल में भव्य कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
मुख्य अतिथि शालिनी गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन
झुमरी तिलैया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में वार्षिक कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। छात्रों ने अपने मॉडलों से सभी को प्रभावित किया और मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
कोडरमा : झुमरी तिलैया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में वार्षिक कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शालिनी गुप्ता शामिल हुईं और दीप प्रज्वलित तथा फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य गुरु चरण वर्मा और निर्देशिका संगीता शर्मा ने गुलदस्ता देकर किया। उसके बाद मुख्य अतिथि ने सभी छात्रों के द्वारा प्रदर्शित मॉडल को बारीकी से जाना और छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

वहीं प्राचार्य गुरु चरण वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों में एक अलग प्रकार के उत्साह का संचार होता है। छात्रों की मेहनत और प्रतिभा को देखकर काफी गर्व महसूस होता है। इसके अलावा विद्यालय के पूर्व छात्र आयुष चौधरी जिन्होंने ऑल इंडिया गेट एग्जाम में 76वीं रैंक हासिल की उन्हें मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र, अभिवावकों एवं पूरे विद्यालय परिवार की भूमिका सराहनीय रही।
