Koderma News : विवाहिता की मौत, ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या का आरोप
चंदवारा थाना क्षेत्र के चीलोडीह की महिला की इलाज के दौरान मौत, पिता ने दर्ज कराया आवेदन
By: Kumar Ramesham
On
कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर खाने में जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
कोडरमा : चीलोडीह क्षेत्र के विवाहिता महिला का इलाज के दौरान मौत, ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप मृतका की पहचान गीता देवी (28, पति जागो कुमार कुशवाहा) के रूप में हुई है। इस बाबत मृतक के पिता डीलो महतो ने चंदवारा थाना में आवेदन देकर खाने में जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। दिए आवेदन में कहा है कि 10 वर्ष पूर्व बेटी की शादी चिलोडीह निवासी जागो कुमार कुशवाहा से हिन्दू रीति रिवाज से की थी। शादी के कुछ दिन बीतने के बाद से ही दामाद, पुत्री के ससुर और सास अलग-अलग मांगो को लेकर मेरी पुत्री को प्रताड़ित करते रहते थे।

Edited By: Susmita Rani
