Koderma News : मॉडर्न पब्लिक स्कूल की अवनि कुमारी ने राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन
झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए ऑल इंडिया 27वीं रैंक हासिल की
कोडरमा के झुमरी तिलैया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा अवनि कुमारी ने 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व कर 10 मीटर राइफल सब यूथ वुमन इवेंट में 27वीं रैंक प्राप्त की।
कोडरमा : झुमरी तिलैया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा अवनि कुमारी ने एक और शानदार उपलब्धि हासिल की है। राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद, अवनि का चयन झारखंड राज्य टीम में हुआ। मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए, अवनि ने अपनी असाधारण प्रतिभा और समर्पण का प्रदर्शन किया।

विद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर अवनी कुमारी के अलावा विद्यालय के छात्र सिद्धार्थ कुमार जिनका चयन झारखंड की खो खो टीम में हुआ है उन्हें सम्मानित किया गया। इसके अलावा विद्यालय के प्राचार्य गुरु चरण वर्मा ने कहा कि आगामी सत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है तथा सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर कक्षा प्ले ग्रुप से लेकर तृतीय कक्षा तक नामांकन फ्री है। विस्तृत जानकारी अभिभावक विद्यालय कार्यालय से प्राप्त कर सकते है ।
