असनाबाद कोडरमा में मदरसा कासमिया का वार्षिक जलसा, बच्चों ने दिखाया हुनर
बच्चों ने हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू व अरबी में भाषण देकर दर्शकों का मन मोह लिया
कोडरमा के असनाबाद स्थित मदरसा कासमिया खादिमुल उलूम में वार्षिक कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों ने हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी व अरबी में तकरीर और नात पेश कर सभी को प्रभावित किया।
कोडरमा। मदरसा कासमिया खादिमूल उलूम असनाबाद कोडरमा का वार्षिक कार्यक्रम हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। मौके पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने प्रतिभा से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू व अरबी में तकरीर प्रस्तुत कर लोगों की खूब शाबाशी बटोरी। वही नात व अन्य कलामो के जरिए लोगों के दिलों को भाईचारा व एकता के जज्बा से उत्प्रोत कर दिया।

कुछ विद्यार्थियों ने हिफ़्ज़ और नाज़िरा क़ुरआन का प्रदर्शन किया, जिससे लोग प्रभावित हुए। मौके पर मौलाना अख्तर, कारी अब्दुल रऊफ, मौलाना शमीम, कारी मुआज, हाफिज अब्दुल्ला, जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती सरफराज, मास्टर मसूद, मास्टर नजमुल हुदा सहित अन्य शिक्षक, अभिभावक व बच्चे मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ पवित्र क़ुरआन की तिलावत से हुआ, जिसके बाद नात-ए-पाक और हम्द प्रस्तुत की गई। वही कार्यक्रम का समापन सामूहिक दुआ के साथ कारी कबीर साहब ने कराई।
