Koderma News : झारखंड कॉलेज ऑफ फार्मेसी में सरस्वती पूजा महोत्सव का भावुक समापन, शोभायात्रा के साथ हुआ मूर्ति विसर्जन
भक्ति, अनुशासन और उल्लास के बीच छात्रों ने मां शारदे को दी विदाई, जयघोष से गूंजा परिसर
कोडरमा स्थित झारखंड कॉलेज ऑफ फार्मेसी परिसर में वसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित सरस्वती पूजा महोत्सव का समापन विधिवत मूर्ति विसर्जन और भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। छात्रों और शिक्षकों ने श्रद्धा व उल्लास के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।
कोडरमा : झारखंड कॉलेज ऑफ फार्मेसी परिसर में वसंत पंचमी के पावन अवसर पर आयोजित मां सरस्वती पूजा महोत्सव का भावुक समापन रविवार को विधिवत मूर्ति विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। ज्ञान, संगीत और कला की देवी मां शारदे को विदाई देने के लिए कॉलेज परिसर श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से सराबोर रहा। समारोह की शुरुआत प्रातः विशेष आरती एवं हवन के साथ हुई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक उन्नति, सफलता एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मां शारदे से आशीर्वाद प्राप्त किया। विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत घट विसर्जन की परंपरा पूरी की गई।

उन्होंने कहा कि जिस श्रद्धा, अनुशासन और समर्पण के साथ छात्रों ने इस आयोजन को सफल बनाया है, वह सराहनीय है। विसर्जन का क्षण भावुक अवश्य होता है, लेकिन यह हमें निरंतर ज्ञानार्जन और आत्मविकास की प्रेरणा भी देता है। विसर्जन के दौरान सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े सभी नियमों का सख्ती से पालन किया गया। शांतिपूर्ण एवं अनुशासित माहौल में मूर्ति विसर्जन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण एवं सामुदायिक भोज के साथ किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे: कोऑर्डिनेटर अरमान हुसैन , प्रो. उज्ज्वल कुमार प्रोफेसर अनिल कुमार, झारखंड विधि महाविद्यालय के उप प्राचार्य अजय भट्टाचार्य, अमित कुमार, धर्मेंद्र पांडे, प्रमोद सिंह, विनोद सिंह, धनेश्वर महतो, प्रमोद मिश्रा, दिनकर मिश्रा, सचिन कुमार, पंकज कुमार, रंजीत कुमार, गायत्री लता कुमारी, रिया, अनीशा, कृष्ण कुमार यादव, स्नेहा कुमारी, अंजली कुमारी, नीतीश कुमार पांडे एवं विशाल कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।
