कोडरमा में अहले सुबह घर में चोरी, नगदी व कपड़ों सहित मोबाइल लेकर फरार हुआ चोर
तिलैया थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास की घटना, सीसीटीवी में कैद हुआ संदिग्ध युवक
कोडरमा के तिलैया थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 26 स्थित शीतला माता मंदिर के समीप रविवार अहले सुबह चोरी की घटना हुई। चोर घर से मोबाइल, करीब 3500 रुपये नगद, अलमीरा की चाबी और कपड़े लेकर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में सुबह करीब 4 बजे एक संदिग्ध युवक घर से निकलते हुए दिखाई दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कोडरमा : तिलैया थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 26 के शीतला माता मंदिर के समीप रविवार की अहले सुबह एक चोरी की घटना हुई है। जानकारी देते हुए घर की मालकिन गायत्री देवी ने बताया कि बीते रात उनका पूरा परिवार खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चले गए थे। रात के करीब 1 तक वे जगी हुई थीं और अपने मोबाइल में समय देखने के पश्चात सोयी थीं। उन्होंने बताया कि रविवार को उन्हें गंगा स्नान के लिए जाना था, जिसको लेकर वे रविवार की सुबह करीब 4 उठी तो मोबाइल में समय देखने के लिए अपना मोबाइल ढूंढने लगी।

इसी दौरान सीढ़ी पर रखे एक अलमीरा को जब उन्होंने देखा तो पाया कि वह खुला हुआ था और उसमें रखे सारे कपड़े भी गायब थे। इसके बाद जब जब वे छत पर चढ़े तो वहां देखा कि एक पुराना सा कंबल और एक थैला छत के कोने पर फेंका हुआ था। उन्हें संदेह हुआ कि कोई चोर उनके घर में घुसा और चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है।
सुबह करीब 6 बजे आसपास के सभी लोग चोरी की जानकारी होने पर इनके घर के पास इकट्ठा हो गए और जांच पड़ताल शुरू की। इस दरमियान घर के बाहर लगे एक अन्य मकान के सीसीटीवी कैमरे में जब जांच की गई तो सुबह के करीब 4 बजे एक अनजान आदमी को उनके घर से निकलते हुए देखा गया।
जिसके हाथ में सारा सामान भी था। इधर गृहस्वामी द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामले को लेकर तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की जा रही है।
