कोडरमा में अहले सुबह घर में चोरी, नगदी व कपड़ों सहित मोबाइल लेकर फरार हुआ चोर

तिलैया थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास की घटना, सीसीटीवी में कैद हुआ संदिग्ध युवक

कोडरमा में अहले सुबह घर में चोरी, नगदी व कपड़ों सहित मोबाइल लेकर फरार हुआ चोर

कोडरमा के तिलैया थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 26 स्थित शीतला माता मंदिर के समीप रविवार अहले सुबह चोरी की घटना हुई। चोर घर से मोबाइल, करीब 3500 रुपये नगद, अलमीरा की चाबी और कपड़े लेकर फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में सुबह करीब 4 बजे एक संदिग्ध युवक घर से निकलते हुए दिखाई दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

कोडरमा : तिलैया थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 26 के शीतला माता मंदिर के समीप रविवार की अहले सुबह एक चोरी की घटना हुई है। जानकारी देते हुए घर की मालकिन गायत्री देवी ने बताया कि बीते रात उनका पूरा परिवार खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चले गए थे। रात के करीब 1 तक वे जगी हुई थीं और अपने मोबाइल में समय देखने के पश्चात सोयी थीं।  उन्होंने बताया कि रविवार को उन्हें गंगा स्नान के लिए जाना था, जिसको लेकर वे रविवार की सुबह करीब 4 उठी तो मोबाइल में समय देखने के लिए अपना मोबाइल ढूंढने लगी।

जब उन्हें अपना मोबाइल नहीं दिखा तो वे अपने पोते को जगाई और मोबाइल पर रिंग करने को कहा। पोते द्वारा कॉल करने पर मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। इसके बाद जब वे मोबाइल ढूंढने लगीं, तो इस दौरान उन्होंने देखा कि कमरे में रखा उनका पर्स जिसमें करीब 3500 रुपए रखे हुए थे और अलमीरा की चाभी भी थी,  वह भी कमरे से गायब था। जिस पर उन्हें चोरी का संदेह हुआ। इसके बाद उनका पूरा परिवार जग गया और चारों ओर तलाशी करने लगे।

इसी दौरान सीढ़ी पर रखे एक अलमीरा को जब उन्होंने देखा तो पाया कि वह खुला हुआ था और उसमें रखे सारे कपड़े भी गायब थे। इसके बाद जब जब वे छत पर चढ़े तो वहां देखा कि एक पुराना सा कंबल और एक थैला छत के कोने पर फेंका हुआ था। उन्हें संदेह हुआ कि कोई चोर उनके घर में घुसा और चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है।

सुबह करीब 6 बजे आसपास के सभी लोग चोरी की जानकारी होने पर इनके घर के पास इकट्ठा हो गए और जांच पड़ताल शुरू की। इस दरमियान घर के बाहर लगे एक अन्य मकान के सीसीटीवी कैमरे में जब जांच की गई तो सुबह के करीब 4 बजे एक अनजान आदमी को उनके घर से निकलते हुए देखा गया।

यह भी पढ़ें Ranchi News : दावोस से लौटे झारखण्ड चैम्बर का प्रतिनिधिमंडल, रांची एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

जिसके हाथ में सारा सामान भी था। इधर गृहस्वामी द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामले को लेकर तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़ें साहिबगंज में गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस ग्रैंड रिहर्सल संपन्न, एसपी व डीसी ने लिया तैयारियों का जायजा

Edited By: Susmita Rani

Latest News

Koderma News :72 दिनों से लापता दर्शील बर्णवाल का शव कुएं से बरामद, हत्या की आशंका Koderma News :72 दिनों से लापता दर्शील बर्णवाल का शव कुएं से बरामद, हत्या की आशंका
Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
Sahibganj News : झामुमो स्थापना दिवस को लेकर विधायक हेमलाल मुर्मू ने किया क्षेत्र भ्रमण
वार्ड संख्या 22 से चुनावी मैदान में उतरे सुरेंद्र यादव, नगर विकास को बताया पहली प्राथमिकता
Hazaribagh News : दो बच्चों की मां ने बड़ाकर नदी में कूदकर दी जान
बड़की सरिया नगर निकाय चुनाव को लेकर एसडीएम ने दिए कई निर्देश 
यूजीसी पर सुप्रीम कोर्ट की रोक स्वागतयोग्य कदम: सरयू राय
149 मिलियन ईमेल-पासवर्ड लीक! क्या आपका अकाउंट भी खतरे में? ऐसे करें जांच और बचाव
VB G-RAM G Act 2025 पर बासुकीनाथ होटल में हुआ महत्वपूर्ण राजनीतिक सम्मेलन
घर में आग लगने से बुजुर्ग महिला की जलकर मृत्यु
मॉडर्न पब्लिक स्कूल में भव्य कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
विकास कार्यों के कारण कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव, यात्री रहें सतर्क