Koderma News : ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर, कार चालक की मौके पर दर्दनाक मौत
जेजे कॉलेज के पास हुआ हादसा, रांची से पटना जा रहे चालक की कार में दबकर गई जान
By: Kumar Ramesham
On
कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत जेजे कॉलेज के समीप शनिवार रात ट्रक और कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें कार चालक धर्मजय कुमार (42) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
कोडरमा : थाना अंतर्गत जेजे कॉलेज के समीप शनिवार की रात ट्रक और कार के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि ड्राइवर की कार के अंदर ही दब कर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार चालक रांची से पटना जा रहा था, इसी दौरान यह घटना घटी। कार चालक कार में अकेले था। कार चालक धर्मजय कुमार (उम्र 42, पिता नरेश सिंह, सरदार मुहल्ला, ओरमांझी) रांची जिला का निवासी था। घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर रविवार को परिजनों को सौंप दिया।
Edited By: Susmita Rani
