पिठौरिया थाना क्षेत्र से युवक लापता, नया सराय से रांची कडरु जाने के दौरान हुआ गायब
पिरुटोला निवासी युवक की तलाश में जुटी पुलिस
By: Anshika Ambasta
On
पिठौरिया थाना क्षेत्र के पिरुटोला निवासी 24 वर्षीय आसिफ अंसारी 27 जनवरी से लापता है। वह नया सराय से रांची कडरु जाने की बात कहकर निकला था। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
राँची : पिठौरिया थाना क्षेत्र के पिरुटोला निवासी स्व सबी बुल्लाहब के पुत्र 24 वर्षीय आसिफ अंसारी 27 जनवरी से लापता है। वह मंगलवार की सुबह अपने बहन के घर नया सराय गया था। वहाँ उसने अपनी बाईक को खड़ा कर अपनी बहन को राँची कडरु जाने की बात कह वहां से निकला था। शाम को जब वह बाईक लेने बहन के घर नही पहुंचा तो परिवार वालो ने उसे फोन किया परंतु फोन बंद पाया। परिजनों में आस पडोस के अलावा परिवारवालों के यहां पता किया परन्तु उसका कुछ पता नही चल पाया है।

Edited By: Anshika Ambasta
