GIRIDIH NEWS: डीआरडीए निदेशक ने जमुआ प्रखंड में किया विभिन्न योजनाओं का समीक्षा बैठक
कार्य मे लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को लगाई कड़ी फटकार
समीक्षा के दौरान सर्वप्रथम पीएम आवास का सर्वे रिपोर्ट का पंचायत वॉर समीक्षा किया गया जहां सबसे कम टारगेट अचीव करने वाले प्रखंड के पालमो, बदडीह 02 एवं पांडेयडीह के पंचायत सचिव को कड़ी फटकार लगाई गई कहा कि शीघ्र सभी पंचायत के कर्मी छुटे हुवे लोगों का सर्वे करें ताकी जरूरतमंद लोग पीएम आवास योजना का लाभ मिल सके, कहा कि इस सर्वे में जो लोग छूट जातें हैं वैसे लोगों को कभी इसका लाभ नहीं मिल पायेगा।
गिरिडीह: कार्य मे लापरवाही बरतने वाले कर्मियों की अब खैर नहीं, सरकार द्वारा संचालित सभी तरह के योजनाओं को जमीन पर उतारना एवं जिले से दिए गए टार्गेट को ससमय अचीव करणा आप सभों की जवाबदेही है। ऊक्त बातें डीआरडीए निदेशक रंथू महतों ने बुधवार को प्रखंड सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान कर्मियों से कहें। रंथू महतो ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष समाप्ति में महज 25 दिन शेष बचे है,ऐसे में पंचायतों को मिले सभी तरह की टॉरगेट को हरहाल में पूरा करना है,कहा कि जो पंचायत अपना टारगेट को पूरा नहीं करतें हैं वैसे पंचायतों के कर्मियों पर दंडनात्मक कार्यवाई की जाएगी।

समीक्षा के पश्चात प्रखंड के तारा एवं चरघरा पंचायत का निरीक्षण किया गया जहां मनरेगा से संचालित बिरसा मुंडा आम बागवानी,बिरसा संर्वधन सिंचाई कूप, डोभा,आदि योजनाओं का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान संबंधित कर्मियों के कार्य मे तेजी लाने एवं समय समय पर बागवानी में पानी का पटवन एवं साफ सफाई का निर्देश दिया गया। मौके पर पीएम आवास के जिला समन्वयक अनिल कुमार, बीडीओ अमल कुमार,बीपीओ गणेश कुमार एवं राजकुमार हेम्ब्रम,पीएम आवास के बीसी सुधीर कुमार,एई आकाश गुप्ता,के अलावे सभी पंचायतो के मूखिया पंचायत सचिव, जनसेवक, कनीय अभियंता, रोजगार सेवक, बीएफटी आदि उपस्थित थे।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
