GIRIDIH NEWS: डीआरडीए निदेशक ने जमुआ प्रखंड में किया विभिन्न योजनाओं का समीक्षा बैठक
कार्य मे लापरवाही बरतने वाले कर्मियों को लगाई कड़ी फटकार
4.jpg)
समीक्षा के दौरान सर्वप्रथम पीएम आवास का सर्वे रिपोर्ट का पंचायत वॉर समीक्षा किया गया जहां सबसे कम टारगेट अचीव करने वाले प्रखंड के पालमो, बदडीह 02 एवं पांडेयडीह के पंचायत सचिव को कड़ी फटकार लगाई गई कहा कि शीघ्र सभी पंचायत के कर्मी छुटे हुवे लोगों का सर्वे करें ताकी जरूरतमंद लोग पीएम आवास योजना का लाभ मिल सके, कहा कि इस सर्वे में जो लोग छूट जातें हैं वैसे लोगों को कभी इसका लाभ नहीं मिल पायेगा।
गिरिडीह: कार्य मे लापरवाही बरतने वाले कर्मियों की अब खैर नहीं, सरकार द्वारा संचालित सभी तरह के योजनाओं को जमीन पर उतारना एवं जिले से दिए गए टार्गेट को ससमय अचीव करणा आप सभों की जवाबदेही है। ऊक्त बातें डीआरडीए निदेशक रंथू महतों ने बुधवार को प्रखंड सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान कर्मियों से कहें। रंथू महतो ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष समाप्ति में महज 25 दिन शेष बचे है,ऐसे में पंचायतों को मिले सभी तरह की टॉरगेट को हरहाल में पूरा करना है,कहा कि जो पंचायत अपना टारगेट को पूरा नहीं करतें हैं वैसे पंचायतों के कर्मियों पर दंडनात्मक कार्यवाई की जाएगी।
समीक्षा के दौरान सर्वप्रथम पीएम आवास का सर्वे रिपोर्ट का पंचायत वॉर समीक्षा किया गया जहां सबसे कम टारगेट अचीव करने वाले प्रखंड के पालमो, बदडीह 02 एवं पांडेयडीह के पंचायत सचिव को कड़ी फटकार लगाई गई कहा कि शीघ्र सभी पंचायत के कर्मी छुटे हुवे लोगों का सर्वे करें ताकी जरूरतमंद लोग पीएम आवास योजना का लाभ मिल सके, कहा कि इस सर्वे में जो लोग छूट जातें हैं वैसे लोगों को कभी इसका लाभ नहीं मिल पायेगा। कहा कि जमुआ में 19451 लोगों का सर्वे किया जाना है जिसमे अब तक मात्र 8410 लोगों का ही हो पाया है। वहीं न्यू पीएम आवास स्वीकृति का भी समीक्षा किया गया कहा की जो पंचायत अब तक टारगेट के अनुसार अपना अभिलेख नहीं दियें हैं वह शीघ्र अभिलेख जमा कर पेमेन्ट करें। समीक्षा के कर्म में मनरेगा मद से अबुवा आवास में दियें जाने वाले मजदूरी भुकतान एवं न्यू आवास को मनरेगा पोर्टल में ओंगोइंग करने, टारगेट के अनुसार पीडी अचीव करने तथा ससमय मजदूरी भुकतान करने आदि का पंचायत वॉर समीक्षा किया गया। जिसमें सबसे खराब परफॉर्मेंस वाले पंचायत बेराहाबाद, कुरहोबिन्दो, जरीडीह, धर्मपुर, शाली, चितरडीह, प्रतापपुर चकमन्जो आदि पंचायतों के कर्मियों को निर्देशन देते हुवे वित्तीय वर्ष समाप्ति से पहले सभी माड्यूल में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।वहीं मनरेगा में पीडी जेनरेट, एटीआर अपलोड,एबीपीएस, जॉब कार्ड वेरिफिकेशन पुराने योजनाओं को एमआईएस में बंद करने आदि की भी समीक्षा पंचायत वॉर किया गया।
समीक्षा के पश्चात प्रखंड के तारा एवं चरघरा पंचायत का निरीक्षण किया गया जहां मनरेगा से संचालित बिरसा मुंडा आम बागवानी,बिरसा संर्वधन सिंचाई कूप, डोभा,आदि योजनाओं का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान संबंधित कर्मियों के कार्य मे तेजी लाने एवं समय समय पर बागवानी में पानी का पटवन एवं साफ सफाई का निर्देश दिया गया। मौके पर पीएम आवास के जिला समन्वयक अनिल कुमार, बीडीओ अमल कुमार,बीपीओ गणेश कुमार एवं राजकुमार हेम्ब्रम,पीएम आवास के बीसी सुधीर कुमार,एई आकाश गुप्ता,के अलावे सभी पंचायतो के मूखिया पंचायत सचिव, जनसेवक, कनीय अभियंता, रोजगार सेवक, बीएफटी आदि उपस्थित थे।