Real-Time Translation: गूगल ट्रांसलेट का नया फीचर, हेडफोन बनेंगे स्मार्ट ट्रांसलेटर

Real-Time Translation: गूगल ट्रांसलेट का नया फीचर, हेडफोन बनेंगे स्मार्ट ट्रांसलेटर
(एडिटेड इमेज)

टेक डेस्क: भारत में गूगल ट्रांसलेट ने जेमिनी एआई की मदद से एक नया फीचर शुरू किया है, जो आम वायर्ड या वायरलेस हेडफोन को रियल-टाइम ट्रांसलेशन डिवाइस की तरह इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। यानी अब किसी दूसरी भाषा में हो रही बातचीत, भाषण या वीडियो को यूज़र अपने हेडफोन में तुरंत अपनी पसंदीदा भाषा में सुन सकता है।

क्या है यह नया फीचर?

इस बीटा फीचर के ज़रिये हेडफोन सीधे लाइव ट्रांसलेटर की भूमिका निभाते हैं। सामने वाला जैसे ही बोलता है, उसी वक्त अनुवाद यूज़र तक पहुंच जाता है। खास बात यह है कि इसके लिए किसी खास ब्रांड या महंगे ईयरफोन की जरूरत नहीं है। बताया जा रहा है कि यह सुविधा ज्यादातर वायर्ड और ब्लूटूथ हेडफोन के साथ काम करती है।

गूगल का दावा है कि इसका मकसद अलग-अलग भाषाओं के बीच बातचीत को जितना हो सके उतना सहज बनाना है, ताकि संवाद बनावटी न लगे।

इसमें जेमिनी एआई क्या करता है?

इस फीचर के पीछे गूगल का जेमिनी 2.5 फ्लैश नेटिव ऑडियो मॉडल काम कर रहा है। यह सिर्फ शब्दों का अनुवाद नहीं करता, बल्कि बोलने के लहजे, आवाज़ के उतार-चढ़ाव और बोलने की गति को भी समझने की कोशिश करता है। इसी वजह से ट्रांसलेशन पहले की तुलना में कम रोबोटिक और ज़्यादा नैचुरल महसूस होता है। टेस्टिंग के दौरान यह भी देखा गया है कि अलग-अलग स्पीकर्स की पहचान समझने में सिस्टम पहले से बेहतर काम करता है। मुहावरों, स्लैंग और लोकल एक्सप्रेशन का अनुवाद भी अब ज्यादा संदर्भ के साथ किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें ChatGPT ने लैन्डिंग कराई Airbus A320! स्पेन के रियल फ्लाइट में AI एक्सपेरिमेंट ने उड़ाए होश

कहां और किन भाषाओं में मिलेगा सपोर्ट?

फिलहाल यह लाइव ट्रांसलेशन फीचर गूगल ट्रांसलेट ऐप के जरिए एंड्रॉयड और iOS यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। वेब और गूगल सर्च पर भी इससे जुड़े अपडेट धीरे-धीरे रोल-आउट किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें साहिबगंज अवैध खनन जांच: मरांडी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

यह सुविधा अभी बीटा फेज़ में है और शुरुआती तौर पर अमेरिका और भारत जैसे बड़े बाज़ारों में शुरू की गई है। कंपनी ने पहले चरण में अंग्रेज़ी समेत करीब 20 भाषाओं के बीच अनुवाद का सपोर्ट दिया है, जिनमें स्पैनिश, अरबी, चीनी, जापानी और जर्मन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें किरण पब्लिक स्कूल गिरिडीह में बिरसा मुंडा फुटबॉल अकादमी का भव्य उद्घाटन

किन हालात में आएगा काम?

अगर कोई यूज़र विदेशी भाषा में लेक्चर सुन रहा है, किसी कॉन्फ्रेंस में शामिल है या बिना सबटाइटल वाली फिल्म या शो देख रहा है, तो यह फीचर काफी उपयोगी साबित हो सकता है। यात्रा के दौरान लोकल लोगों से बातचीत में भी फोन सामने रखकर दोनों तरफ़ की बातों का लाइव अनुवाद सुना जा सकता है।

कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्टूडेंट और प्रोफेशनल यूज़र इसे लैंग्वेज-लर्निंग टूल की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं, खासकर उच्चारण और शब्दावली समझने के लिए।

कैसे करें इस्तेमाल?

इसके लिए सबसे पहले एंड्रॉयड या iOS फोन में गूगल ट्रांसलेट ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न इंस्टॉल या अपडेट करना होगा। इसके बाद अपने वायर्ड या ब्लूटूथ हेडफोन को फोन से कनेक्ट कर लें।

अब ऐप खोलकर नीचे दिए गए “Live translate” विकल्प पर टैप करें। यहां सोर्स और टारगेट भाषा चुननी होगी, या फिर सोर्स भाषा के लिए “Detect” मोड इस्तेमाल किया जा सकता है।
फोन का माइक स्पीकर की ओर रखते ही जेमिनी एआई स्पीच को प्रोसेस कर अनुवाद हेडफोन में सुनाने लगता है। साथ-साथ स्क्रीन पर लाइव ट्रांसक्रिप्शन भी दिखता है, ताकि जरूरत पड़ने पर टेक्स्ट देखकर पुष्टि की जा सके।

भारत के लिहाज़ से क्यों अहम?

भारत जैसे बहुभाषी देश में, जहां रोज़मर्रा की ज़िंदगी में कई भाषाएं इस्तेमाल होती हैं, यह फीचर क्रॉस-रीजनल कम्युनिकेशन को आसान बना सकता है।
हालांकि अभी भारतीय भाषाओं का सपोर्ट सीमित है, लेकिन कंपनी के रोडमैप में आगे और भाषाएं जोड़ने की योजना बताई जा रही है।

चूंकि यह सुविधा स्मार्टफोन और सामान्य हेडफोन पर ही काम करती है, इसलिए किसी अलग या महंगे डिवाइस की जरूरत नहीं पड़ेगी। यही वजह है कि इसे आम यूज़र्स के लिए एक किफायती और उपयोगी टेक्नोलॉजी माना जा रहा है।

Edited By: Samridh Desk
Samridh Desk Picture

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।

समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।

Latest News

भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम
बाबूलाल मरांडी के साथ दिखा CCTV फुटेज, कांग्रेस नेता बोले, कोई लेनदेन नहीं हुआ
रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम
Jharkhand Waterfalls: झारखंड के प्रमुख वाटरफॉल, नाम, स्थान और पूरी जानकारी
अवेंजर वॉरियर्स को हराकर डिवाइन स्ट्राइकर्स ने जीता रोमांचक फाइनल
Giridih News : नकली विदेशी शराब तैयार करने की फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में नकली शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार, हिरासत से पहले मारपीट के आरोप
सेक्रेड हार्ट स्कूल में लोकतंत्र की जीवंत तस्वीर, तृतीय यूथ पार्लियामेंट का सफल आयोजन
पीरटांड के पाण्डेयडीह में आपस में टकराई तीन गाड़ियां, एक महिला की मौत
भालूबासा में 21 वर्षीय युवक ने नशे से परेशान होकर की आत्महत्या, परिवार में मातम
WhatsApp ने नए फीचर्स किए लॉन्च, मिस्ड कॉल मैसेज से AI स्टेटस तक बड़ा अपडेट
डालमिया भारत ग्रुप ने मनाया सेवा दिवस, सतत विकास और समाज सेवा पर रहा फोकस