अवेंजर वॉरियर्स को हराकर डिवाइन स्ट्राइकर्स ने जीता रोमांचक फाइनल
फाइनल मुकाबले की रोमांचक झलकियाँ और निर्णायक पल
बी.आई.टी क्रिकेट लीग 2025 का फाइनल: डिवाइन स्ट्राइकर्स ने अवेंजर वॉरियर्स को हराकर पहला चैंपियन बनकर खिताब अपने नाम किया।
रांची : बी.आई.टी क्रिकेट लीग 2025 का पहला चेम्पियन टीम बनी है डिवाइन स्ट्राइकर्स फ़ाइनल मुकाबले में अवेंजर वारीरियर्स को पराजित किया बेहद ही बेहतरीन मुकाबले में अवेंजर के कप्तान डॉ रजनीश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और डिवाइन के कप्तान डॉ श्रीधर पटनायक को जल्द आउट कर मैच को अपने पाले कर लिया था अविषेक ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए डिवाइन स्ट्राइकर्स को 118 रन में रोक दिया।

आज के फाइनल मुकाबले में सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ राकेश चंद्र झा डॉ सतीश कुमार, डॉ अविजित मुस्तफी, डॉ डी के मल्लिक, डॉ नरेंद्र यादव उपस्थित थे।
मैन ऑफ द मैच डिवाइन के अजय कपरदार को प्रदान किया गया
पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार शुभम
बेस्ट बॉलर अजय कपरदार को मैन ऑफ द शीरीज का पुरस्कार डॉ अविषेक कश्यप को प्रदान किया गया पूरे आयोजन को सपन्न कराने में विशेष रूप से सहयोग के लिए राम महल को पुरस्कृत किया गया। मनोज कुमार गिरी चिरजीवी, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार आलोक रंजन सहित काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ बी आई टी मेसरा पोलटेक्निक मैदान में उपस्थित हुए थे।
