ChatGPT ने लैन्डिंग कराई Airbus A320! स्पेन के रियल फ्लाइट में AI एक्सपेरिमेंट ने उड़ाए होश
टेक डेस्क: एक यूट्यूबर ने स्पेन के हेरॉनफ्लाई फ्लाइट सिम्युलेटर सेंटर में एयरबस A320 पर एक अनोखा एक्सपेरिमेंट किया, जिसमें उसने मान लिया कि विमान के दोनों पायलट बेहोश या गायब हो गए हैं और फिर पूरा कंट्रोल ChatGPT को सौंप दिया। इस टेस्ट का मकसद यह देखना था कि एआई चैटबॉट आपात स्थिति में आम इंसान को केवल टेक्स्ट इंस्ट्रक्शन के ज़रिये सुरक्षित लैंडिंग तक पहुंचा सकता है या नहीं।

ChatGPT ने सबसे पहले यूट्यूबर को शांत रहने, गहरी सांस लेने और कॉकपिट की मौजूदा स्थिति समझने की सलाह दी। इसके बाद एआई ने फ्लैप्स लगाने, स्पीड ब्रेक के इस्तेमाल, लैंडिंग गियर नीचे करने और रनवे को पहचानने जैसे हर ज़रूरी स्टेप को बारीकी से समझाया, जो लगभग 50 मिनट तक चलता रहा और अंत में विमान सही दिशा में रनवे के सामने आ गया।
जब प्लेन रनवे को छूने के करीब था, तब ChatGPT ने ऑटोपायलट बंद कर हाथ से लैंडिंग करने के निर्देश दिए, जिन्हें फॉलो करने पर विमान रनवे पर स्मूद तरीके से उतर गया। लेकिन टचडाउन के बाद एआई ने ब्रेक लगाना, रिवर्स थ्रस्ट इस्तेमाल करना या प्लेन को सुरक्षित रूप से रोकने से जुड़ी कोई गाइडेंस नहीं दी, नतीजतन सिम्युलेटर में विमान रनवे पर तेज़ी से दौड़ता हुआ आगे बढ़ा और आगे जाकर कुछ घरों के मॉडल से टकराकर रुका।
इस पूरे प्रयोग से यह साफ संकेत मिलता है कि ChatGPT आपात स्थिति में काफ़ी हद तक शांत और सटीक इंस्ट्रक्शन देकर किसी नौसिखिया व्यक्ति से भी लैंडिंग करवा सकता है, लेकिन फिलहाल वह एक फुल-फ्लेज्ड पायलट की जगह नहीं ले सकता। ब्रेकिंग, टैक्सींग और ग्राउंड हैंडलिंग जैसे कई छोटे लेकिन क्रिटिकल स्टेप अभी भी उसके लिए चुनौतीपूर्ण हैं, हालांकि भविष्य में अगर कॉकपिट में इंसान मौजूद न हो तो भी ऐसा एआई सहायक आपातकाल में यात्रियों की जान बचाने में अहम रोल निभा सकता है।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
