पीरटांड के पाण्डेयडीह में आपस में टकराई तीन गाड़ियां, एक महिला की मौत
स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल, यातायात प्रभावित
By: Anshika Ambasta
On
गिरिडीह पांडेडीह में सड़क हादसा, बाइक, कार और ट्रक की टक्कर में महिला की मौत, युवक घायल; पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गिरिडीह: गिरिडीह जिले के गिरिडीह - डुमरी मुख्य मार्ग पीरटांड थाना क्षेत्र के पांडेडीह के पास आज दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां बाइक ओर कार के बीच पहले आपस में टक्कर हो गई और फिर पीछे की से आ रही एक ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया. इस दर्दनाक हादसे में एक महिला की जहां घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वंही बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अपरा - तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।

Edited By: Anshika Ambasta
