OnePlus Pad Go 2 भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च: 5G सपोर्ट और दमदार फीचर्स के साथ
परफॉर्मेंस और प्रोसेसर डिटेल्स
टेक डेस्क: OnePlus Pad Go 2 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। यह टैबलेट 17 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने वाला है और कंपनी इसे अपने पहले 5G सपोर्ट वाले Pad Go सीरीज़ डिवाइस के रूप में पेश करेगी। लॉन्च से पहले इसके डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस से जुड़ी अहम जानकारियां सामने आ चुकी हैं, जिनसे साफ है कि यह टैबलेट क्रिएटिव यूजर्स और मल्टीटास्किंग करने वालों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
डिजाइन और डिस्प्ले

डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 284 PPI बताई गई है और इसमें 900 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है, जिससे तेज धूप में भी स्क्रीन साफ दिखाई देती है। यह पैनल डॉल्बी विजन सपोर्ट करता है और TÜV Rheinland Smart Care 4.0 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल के दौरान आंखों पर पड़ने वाले दबाव को कम करने में मदद करता है और टैबलेट में करीब 88.5 प्रतिशत तक स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है।
परफॉर्मेंस, सॉफ्टवेयर और बैटरी
यह टैबलेट कंपनी के ओपन कैनवस सॉफ्टवेयर पर काम करता है, जो मल्टीटास्किंग और मल्टी-विंडो यूज़ के लिए खास इंटरफेस उपलब्ध कराता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 4nm फैब्रिकेशन पर आधारित MediaTek Dimensity 7300-Ultra ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है, जो डेली टास्क, स्ट्रीमिंग और हल्के-फुल्के गेमिंग के लिए स्मूथ परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार किया गया है।
पावर बैकअप के लिए OnePlus Pad Go 2 में 10,050mAh की बड़ी बैटरी लगी है, जिसे लेकर दावा है कि यह लगभग 15 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और करीब 53 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक का बैकअप दे सकती है। कंपनी का कहना है कि स्टैंडबाय मोड में यह टैबलेट लगभग 60 दिन तक चल सकता है और इसमें वायर्ड कनेक्शन के जरिए रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी दी जाएगी, यानी जरूरत पड़ने पर यह अन्य डिवाइसेज़ को भी चार्ज कर सकेगा।
5G सपोर्ट और स्टाइलस फीचर्स
OnePlus Pad Go 2 सीरीज़ में पहली बार 5G कनेक्टिविटी दी जा रही है, जिससे यूजर्स हाई-स्पीड नेटवर्क पर ऑनलाइन क्लासेस, वीडियो कॉलिंग, क्लाउड गेमिंग और स्ट्रीमिंग जैसे काम बिना रुकावट कर पाएंगे। तेज नेटवर्क सपोर्ट के साथ यह टैबलेट ट्रैवल के दौरान या आउटडोर लोकेशंस में भी बेहतर कनेक्टिविटी का विकल्प बन सकता है।
यह नया पैड स्टाइलस सपोर्ट के साथ आता है, जिसकी मदद से यूजर इस पर सीधे लिख सकते हैं, ड्रॉइंग बना सकते हैं और नोट्स तैयार कर सकते हैं। क्रिएटिव प्रोफेशनल्स, स्टूडेंट्स और बिजनेस यूजर्स के लिए यह फीचर काफी उपयोगी साबित हो सकता है, क्योंकि उन्हें अलग नोटपैड या लैपटॉप की जरूरत के बिना ही स्केचिंग, एनोटेशन और डॉक्यूमेंट एडिटिंग जैसे टास्क पूरे करने की सुविधा मिल जाती है।
लॉन्च डेट और अन्य प्रोडक्ट
कंपनी ने OnePlus Pad Go 2 की भारत में लॉन्च डेट 17 दिसंबर तय की है और इसी इवेंट में OnePlus 15R स्मार्टफोन भी पेश किया जाएगा। OnePlus 15R को भारत में लॉन्च होने वाला पहला Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट फोन बताया जा रहा है, जिसके कारण यह इवेंट स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भी खास रहने वाला है।
शुरुआती उपयोग में टेक रिव्यू टीम को OnePlus Pad Go 2 एक ऐसी डिवाइस लगी है जिस पर कंटेंट स्ट्रीमिंग और मल्टीटास्किंग जैसे काम आराम से किए जा सकते हैं। अब सबकी नजर इस बात पर रहेगी कि कंपनी इसे किस कीमत पर लॉन्च करती है, क्योंकि इससे पहले OnePlus Pad Lite को 15 हजार रुपये से कम कीमत में पेश कर कंपनी ने बजट सेगमेंट में काफी चर्चा बटोरी थी और इस बार भी किफायती प्राइस टैग की उम्मीद की जा रही है।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
