Hazaribag News: बड़कागांव थाना परिसर में डीजे मालिकों के साथ बैठक
By: Samridh Desk
On
3.jpg)
मौके पर उपस्थित एसडीपीओ पवन कुमार ने साउंड मालिकों को कहा कि उच्च न्यायालय झारखंड रांची के द्वारा डीजे साउंड पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है। इसलिए आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बड़कागांव / हजारीबाग: बड़कागाँव थाना परिसर में आगामी रामनवमी के अवसर पर डीजे संचालक एवं मालिकों के साथ रामनवमी त्यौहार एवं जुलूस में गाना बजाने के शर्तों को लेकर उच्च न्यायालय झारखंड रांची के न्याय आदेश के आलोक में बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार एवं संचालन थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने किया।

Edited By: Hritik Sinha