Koderma News: हॉली चाइल्ड स्कूल में दावते इफ्तार का आयोजन, मांगी गई दुआएं
By: Kumar Ramesham
On
7.jpg)
इफ़्तार पार्टी को कामयाब बनाने में हॉली चाइल्ड स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका ओझा, शिक्षिका मुस्कान सिन्हा, हुजैफा, शौर्य कुमार चौधरी, सुरेन्द्र यादव, नव्या निर्मल, नाईशा निर्मल, खुशी कुमारी आदि कि भुमिका अहम रही।
कोडरमा: झुमरी तिलैया स्थित विशुनपुर रोड स्थित हॉली चाइल्ड स्कूल परिसर में माहे रमजान के मुबारक मौके पर बुधवार को दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया। दावत ए इफ्तार में हॉली चाइल्ड स्कूल के छात्र छात्राएं, अभिभावक और अन्य रोजेदार शामिल हुये और मुल्क की तरक्की अमन शांति की दुआ मांगी। मौके पर समाजसेवी अरशद खान ने कहा इफ्तात के दौरान छोटे बड़े, गरीब अमीर एक साथ जमा होकर इफ्तार करते हैं, ये सामाजिक एकता के लिये एक बेहतरीन संदेश है।

Edited By: Hritik Sinha