Koderma News: भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2082 पर भव्य स्वर्वेद शोभायात्रा एवं सत्संग का आयोजन
शोभायात्रा में भक्ति और श्रद्धा की गूंज
14.jpg)
भजन-कीर्तन के बाद प्रसाद वितरण किया गया, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। इस दिव्य आयोजन में सैकड़ों भक्तों ने महाप्रसाद का लाभ उठाया और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत हो गए।
कोडरमा: भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2082 के अवसर पर ब्रह्मविद्या विहंगम योग संत समाज द्वारा भव्य स्वर्वेद शोभायात्रा एवं सत्संग का आयोजन किया गया। यह आयोजन अध्यात्म, भक्ति और सत्संग की अनुपम छटा बिखेरने वाला रहा। शोभायात्रा की शुरुआत स्थानीय आश्रम से हुई और श्रद्धालु भक्तों के साथ झंडा चौक तक पहुंची। पुनः आश्रम में लौटकर भक्तों ने भक्ति रस में डूबकर सत्संग का आनंद लिया। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने सद्गुरु सदाफल की जय विहंगम योगी करें पुकार, सद्गुरु मूर्ति हो तैयार तथा संकल्प दिव्य निभाएंगे, मूर्ति भव्य बनाएंगे जैसे जयघोषों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया।शोभायात्रा के उपरांत आश्रम में भजन, वंदना, आरती एवं शांति पाठ का आयोजन किया गया।

भारतीय नववर्ष के इस शुभ अवसर पर हम सभी को सत्संग, भजन और साधना के माध्यम से आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त करनी चाहिए। तो वहीं राजेंद्र मोदी ने कहा कि सद्गुरु की कृपा से हम सभी इस दिव्य आयोजन का हिस्सा बने हैं। हमारी आस्था और भक्ति हमें सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। सुनीति सेठ ने कहा कि भक्ति और सत्संग से मन को शांति और आत्मा को शक्ति मिलती है। यह आयोजन हमें अध्यात्म की गहराइयों से जोड़ता है।मौके पर ओमप्रकाश द्विवेदी, सुभाष जैन, महेश्वर प्रसाद,अनिल सिंह,दीपु साव, विरेन्द्र मोदी, अनिल सेठ,प्रेमलता कपसिमे, रुक्मणी जोशी,बिंदु देवी, गुजरी देवी, तारा वर्मा, मंजू वर्णवाल, रेनू देवी एवं रामानुज पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।