HAZARIBAGH NEWS: बड़कागांव थाना में होली और ईद को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
ड्रग्स बेचने वालों पर विशेष लगाम लगाने की जरूरत है- रंजीत कुमार
7.jpg)
पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि सभी लोग भाईचारे के साथ त्योहार मनाए। देव में दूसरे को सहयोग करें। वहीं थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने कहा कि होली त्यौहार में जबरदस्ती किसी को रंग नहीं लगाये।
बड़कागांव: होली और ईद को लेकर बड़कागांव थाना में शांति समिति बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल और मंच संचालन उमेश दांगी ने किया। पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि सभी लोग भाईचारे के साथ त्योहार मनाए। देव में दूसरे को सहयोग करें। वहीं थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने कहा कि होली त्यौहार में जबरदस्ती किसी को रंग नहीं लगाये। शांतिपूर्वक से त्योहार मनाएं कोई शिकायत का मौका नहीं दें ,अफवाह एवं गड़बड़ी करने वाले शरारती तत्वों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दुर्घटना को रोकने के लिए प्रत्येक दिन बाइक चेकिंग होती है। अपने नाबालिक बच्चों को मोटरसाइकिल चलाने या गलत काम करने से रोके।
