श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में बैडमिंटन, कैरम एवं चेस खेल का सिंगल्स व डबल्स फाइनल
खेल-कूद बच्चों में अनुशासन व नेतृत्व गुण बढ़ाता है : सुनील जैन छाबड़ा
कोडरमा स्थित श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में बैडमिंटन, कैरम एवं चेस प्रतियोगिता के सिंगल्स और डबल्स फाइनल मुकाबले आयोजित हुए। विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि सुनील जैन छाबड़ा ने खेल-कूद को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया।
कोडरमा। श्री दिगम्बर जैन विद्यालय के इतिहास में प्रथम बार विद्यालय के इंडोर स्पोर्ट्स कैंपस में छात्र-छात्राओं की बैडमिंटन, कैरम एवं चेस प्रतियोगिता के सिंगल्स और डबल्स फाइनल मैच का भव्य आयोजन किया गया।

चेस प्रतियोगिता में
अभिज्ञान कुमार (कक्षा 8-B) – विजेता
आर्यन बरनवाल (कक्षा 8-B) – उपविजेता
कैरम सिंगल्स (गर्ल्स)
ऋषिका कुमारी (कक्षा 6-A) – विजेता
पलक कुमारी (कक्षा 6-A) – उपविजेता
कैरम सिंगल्स (बॉयज)
ऋषभ कुमार (कक्षा 6-A) – विजेता
राजन कुमार (कक्षा 9) – उपविजेता
कैरम डबल्स (बॉयज)
राजन कुमार, ऋषभ कुमार – विजेता
यश कुमार, सेरयस कुमार – उपविजेता
बैडमिंटन डबल्स (गर्ल्स)
सुहाना कुमारी (कक्षा 6-B), प्रियांशी कुमारी (कक्षा 6-B) – विजेता
वर्षा कुमारी (कक्षा 9), पीहू कुमारी (कक्षा 9) – उपविजेता
बैडमिंटन डबल्स (बॉयज)
तेजस कुमार (कक्षा 9), गौरव कुमार (कक्षा 9) – विजेता
शाश्वत कुमार, देव कुमार (कक्षा 9) – उपविजेता
बैडमिंटन सिंगल्स (गर्ल्स)
संस्तुति सौम्या (कक्षा 9) – विजेता
अनोखी कुमारी (कक्षा 9) – उपविजेता
बैडमिंटन सिंगल्स (बॉयज)
तेजस कुमार (कक्षा 9) – विजेता
आशीष कुमार (कक्षा 7) – उपविजेता
सभी बैडमिंटन, चेस एवं कैरम प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं शिक्षकों द्वारा मेडल और पुरस्कार प्रदान किए गए।
विद्यालय के चेयरमैन किशोर जैन पांडया एवं संयोजक सुनील जैन छाबड़ा ने इस अवसर पर कहा कि श्री दिगम्बर जैन विद्यालय हमेशा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देता रहा है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से खेल-कूद को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। यह इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने में सहायक सिद्ध होगा।
उन्होंने कहा कि खेल-कूद न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत करता है, बल्कि अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व के गुण भी विकसित करता है। हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल शैक्षणिक रूप से ही नहीं, बल्कि खेलों के माध्यम से भी जीवन में सफल बनने के लिए प्रेरित करना है।
इंचार्ज अभिषेक जैन एवं सुपरवाइजर मुरारी सिंह ने सभी विजेताओं को मंगल शुभकामनाएं दीं।
मौके पर कक्षा 7 से 9 तक के सभी छात्र उपस्थित रहे। साथ ही जूनियर सुपरवाइजर सुप्रिया गौरव, वसंत कुमार, विनय कुमार, अरुण सिंह, राकेश शर्मा, मानसी जैन, सूरज कुमार, निकिता आजमानी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
