नेपाल से आए संताल आदिवासी प्रतिनिधिमंडल का पाथरा आश्रम में पारंपरिक स्वागत, सांस्कृतिक एकता का संदेश

झापा जिला नेपाल से आए 11 सदस्यीय संताल प्रतिनिधिमंडल ने संताल परगना की सांस्कृतिक विरासत से किया साक्षात्कार

नेपाल से आए संताल आदिवासी प्रतिनिधिमंडल का पाथरा आश्रम में पारंपरिक स्वागत, सांस्कृतिक एकता का संदेश

नेपाल के झापा जिले से आए संताल आदिवासियों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पाथरा आश्रम पहुंचकर संताल परगना की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ाव स्थापित किया। यह भ्रमण सांस्कृतिक संरक्षण की दिशा में अहम पहल माना जा रहा है।

दुमका : नेपाल के झापा जिला अंतर्गत भद्रपुर नगरपालिका के वार्ड संख्या 3 से आए संताल आदिवासियों का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल झारखंड भ्रमण के क्रम में आज भारत सेवाश्रम संघ, स्वामी प्रणवानंद विद्या मंदिर, पाथरा पहुंचा। इस अवसर पर संघ के सचिव की अगवानी में दल का भव्य एवं पारंपरिक स्वागत किया गया सभी आगंतुकों का स्वागत संताल परंपरा के अनुसार तुमदक, टमाक की धुनों के साथ किया गया। पुरुष पारंपरिक पंछी पोशाक में तथा महिलाएं पारंपरिक साड़ी में सुसज्जित थीं।

स्वागत जुलूस आश्रम परिसर स्थित जाहेरथान तक पहुंचा, जहां मारंगबुरु की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके पश्चात कार्यक्रम स्थल पर औपचारिक स्वागत समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान स्वामीजी ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए बताया कि भारत सेवाश्रम संघ द्वारा आदिवासी बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनकी संस्कृति, भाषा और रीति-रिवाज भी सिखाए जाते हैं, ताकि यह धरोहर आने वाली पीढ़ियों तक सुरक्षित रूप से पहुंच सके। स्वागत भाषण विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिनंदन मुर्मू ने दिया।

इस 11 सदस्यीय दल का नेतृत्व श्री हेम कार्की, अध्यक्ष वार्ड संख्या 3, भद्रपुर नगरपालिका, जिला झापा (नेपाल) ने किया। उन्होंने बताया कि नेपाल में रह रहे संताल आदिवासियों की भाषा, संस्कृति और परंपराएं धीरे-धीरे लुप्त हो रही हैं। इन्हीं मूल्यों के पुनर्स्थापन के उद्देश्य से उन्होंने संतालों के मूल स्थान संताल परगना (दुमका) का भ्रमण करने का निर्णय लिया। मान्यता है कि संताल आदिवासियों का मूल स्थान दुमका जिला है।दल के सबसे बुजुर्ग सदस्य माझी बाबा लाल हांसदा (81 वर्ष) ने बताया कि वे भारत कई बार आए हैं, लेकिन अपने मूल स्थान संताल परगना, दुमका में यह उनका पहला आगमन है।

अपनी इतिहास और संस्कृति की खोज उन्हें यहां खींच लाई। उनकी बातों को सुनकर स्वामीजी एवं प्रधानाचार्य भावुक और अभिभूत नजर आए। भ्रमण के दौरान वार्ड अध्यक्ष श्री हेम कार्की ने विद्यालय के बच्चों से संवाद किया और आश्रम के शांत, सांस्कृतिक वातावरण की सराहना की। कार्यक्रम के उपरांत प्रतिनिधिमंडल ने ऐतिहासिक संताल काटा पोखर का परिभ्रमण किया तथा 1855-56 के संताल हूल (क्रांति) से संबंधित ऐतिहासिक जानकारी प्राप्त की।

यह भी पढ़ें साहेबगंज खनन केस: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच बहाल की, मरांडी बोले– हेमंत सरकार को बड़ा झटका

प्रतिनिधिमंडल में रविलाल हांसदा, सोम बास्की, लुखीराम हेमब्रम, लुखीराम मार्डी, बेटका मुर्मू, सरकार हांसदा, ताला किस्कू, मंगल मुर्मू, सोम बेसरा, सिमोन बेसरा शामिल थे। साथ ही समीर, याम, आशीष, विजय गोस्वामी, दुमका माझीथान से अनिल हेमब्रम, सुनील मरांडी उपस्थित रहे। विद्यालय की ओर से शिक्षक-शिक्षिकाओं में जयदेव दे, रणजीत राउत, बोध बोदरा, गोविंद यादव, पार्थ राउत, प्रशांत कुमार मुर्मू, प्रणव कुमार भकत, प्रमिला टुडू, स्वर्णलता मरांडी, सेमल मुर्मू सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। यह भ्रमण संताल समाज की सांस्कृतिक एकता और विरासत के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें सीजीएल उत्तीर्ण दीपू रजक का ग्रामीणों ने किया जोरदार सम्मान

Edited By: Susmita Rani
Susmita Rani Picture

Susmita Rani is a journalist and content writer associated with Samridh Jharkhand. She regularly writes and reports on grassroots news from Jharkhand, covering social issues, agriculture, administration, public concerns, and daily horoscopes. Her writing focuses on factual accuracy, clarity, and public interest.

Latest News

हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
स्वर्णरेखा पुल निर्माण को लेकर विधायक ने उठाए सवाल, पथ निर्माण विभाग पर पक्षपात का आरोप
एमएमके हाई स्कूल, बरियातू में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, 250 से अधिक मॉडल प्रदर्शित
साहिबगंज के प्रशांत शेखर को "सार्क 2025 अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा
श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में बैडमिंटन, कैरम एवं चेस खेल का सिंगल्स व डबल्स फाइनल
झारखंड दौरे पर राष्ट्रपति, आदिवासी संस्कृति और जनसांस्कृतिक समागम में होंगी मुख्य अतिथि
प्रखण्ड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक आयोजित, विकास कार्यों की समीक्षा
Chaibasa News: नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
नेपाल से आए संताल आदिवासी प्रतिनिधिमंडल का पाथरा आश्रम में पारंपरिक स्वागत, सांस्कृतिक एकता का संदेश
बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में अमन कुमार को एम.ए. हिंदी साहित्य की उपाधि
ठंड से राहत: रानीश्वर में गरीब व वृद्धजनों को मिला कंबल
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक, 8 आवेदकों को मिली स्वीकृति