प्रखण्ड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक आयोजित, विकास कार्यों की समीक्षा
एनिमिया मुक्त अभियान में 284 छात्रों की जाँच और चार में लक्षण पाए गए
रानीश्वर में प्रखण्ड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक में धान क्रय, फसल बीमा, एनिमिया अभियान और अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा की गई।
दुमका : प्रखण्ड सभागार भवन में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, रानीश्वर राजेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में "प्रखण्ड स्तरीय समन्वयक समिति'' की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में सर्वप्रथम धान अधिप्राप्ति के संबंध में प्रभारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी रानीश्वर द्वारा बताया गया कि आज सादीपुर लैम्पस के द्वारा 13 क्विंटल धान क्रय किया गया है और अन्य लैम्पस में भी धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों से सम्पर्क किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त आवास योजना अन्तर्गत विभिन्न लेवल के लिए प्राप्त किस्त की राशि के विरूद्ध आवास कार्य में प्रगति लाने का निदेश सभी पंचायत सचिवों को दिया गया। प्रखण्ड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक में विधुत विभाग से कोई भी पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित नहीं हुए जिसके कारण विधुत विभाग से संबंधित मामलों की समीक्षा नहीं हो पाया। इसके लिए कार्यपालक अभियंता विधुत विभाग को सूचित किया जा रहा है।
उक्त समीक्षा बैठक में प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी रानीश्वर, प्रखण्ड पशु चिकित्सा पदाधिकारी, प्रभारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रभारी प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, प्रभारी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, महिला पर्यवेक्षिका, प्रखण्ड समन्वयक आवास, सभी पंचायत सचिव, सभी ग्राम रोजगार सेवक, सभी कार्यालय कर्मी आदि उपस्थित थे।
