उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक, 8 आवेदकों को मिली स्वीकृति
अपूर्ण आवेदनों को अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश
By: Anshika Ambasta
On
उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में आयोजित जिला अनुकंपा समिति की बैठक में 18 मामलों पर विचार किया गया, जिसमें 8 आवेदकों को नियुक्ति की स्वीकृति दी गई।
धनबाद : बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गयी। जिला अनुकंपा समिति की बैठक में समिति के सदस्यों के समक्ष विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 18 मामलों को प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा प्राप्त सभी आवेदनों की एक-एक कर आवश्यक दस्तावेजों व इनमें संलग्न आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र समेत अन्य आवश्यक कागजातों की गहन जांच की गयी।

Edited By: Anshika Ambasta
