Hazaribag News: विधायक प्रदीप प्रसाद ने राज्य सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन पर उठाए सवाल

सरकार की लापरवाही से विकास कार्य ठप, जनता को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ: प्रदीप प्रसाद

Hazaribag News: विधायक प्रदीप प्रसाद ने राज्य सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन पर उठाए सवाल
भाजपा के सदर विधायक प्रदीप प्रसाद

विधायक प्रदीप प्रसाद ने सरकार से पूछा कि क्या यह सही है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार ने योजनाओं के लिए 63.25 प्रतिशत राशि ही खर्च की है, जबकि वर्ष समाप्त होने में मात्र 20 दिन शेष हैं।

हजारीबाग: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भाजपा के सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने राज्य सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन और योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी को लेकर कई महत्वपूर्ण सवाल उठाए। विधायक प्रदीप प्रसाद ने सरकार से पूछा कि क्या यह सही है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार ने योजनाओं के लिए 63.25 प्रतिशत राशि ही खर्च की है, जबकि वर्ष समाप्त होने में मात्र 20 दिन शेष हैं। उन्होंने सवाल किया कि सरकार को शेष 37 प्रतिशत राशि खर्च करने में क्या दिक्कत हो रही है और क्या इससे योजनाओं के क्रियान्वयन पर असर नहीं पड़ेगा। सरकार द्वारा दिए गए जवाब में यह स्वीकार किया गया कि अब तक 69.94 प्रतिशत बजट का ही उपयोग हुआ है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में महज 20.47प्रतिशत, आउटडोर खेल विभाग में 7.54 प्रतिशत परिवहन विभाग में 6.36 प्रतिशत नगर विकास विभाग में 33.84 प्रतिशत और खाद्य आपूर्ति विभाग में 38.73 प्रतिशत ही खर्च किया गया है। श्री प्रसाद ने कहा यदि महत्वपूर्ण विभागों में बजट का बड़ा हिस्सा अब तक खर्च नहीं हुआ है तो इसका मतलब है कि राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन केवल कागजों तक सीमित है। अगर विभागों की यह स्थिति है तो आम जनता को इन योजनाओं का लाभ कैसे मिलेगा। विधायक प्रदीप प्रसाद ने केंद्र सरकार द्वारा झारखंड को दी गई वित्तीय सहायता राशि पर भी सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि क्या यह सही है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में केंद्र सरकार द्वारा झारखंड को 5,255.14 करोड़ रुपये की विशेष सहायता दी गई थी लेकिन अब तक 4,580.62 करोड़ रुपये ही खर्च हो पाए हैं। सरकार के जवाब में इसे स्वीकार किया गया कि केंद्र द्वारा झारखंड को दीर्घकालिक ऋण के रूप में यह सहायता दी गई थी लेकिन अब तक यह पूरी राशि उपयोग में नहीं लाई जा सकी है। श्री प्रसाद ने कहा कि जब केंद्र सरकार राज्य के विकास के लिए धन आवंटित कर रही है तो राज्य सरकार आखिर इसे खर्च करने में असमर्थ क्यों है। क्या सरकार की नौकरशाही इतनी सुस्त है कि उसे जनता की जरूरतों की कोई परवाह नहीं। एक अन्य प्रश्न में विधायक प्रदीप प्रसाद ने केंद्र सरकार से प्राप्त वित्तीय सहायता से जुड़ी प्रक्रियागत देरी को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि क्या यह सही है कि केंद्र सरकार प्रत्येक तीन महीने में राज्यों से उपयोगिता प्रमाण पत्र मांगती है लेकिन झारखंड सरकार इन प्रमाण पत्रों को समय पर प्रस्तुत नहीं कर पा रही जिससे केंद्र से मिलने वाली राशि लंबित हो रही है। प्रश्न के जवाब में सरकार ने इस बात को स्वीकार किया और बताया कि अभी तक 81.47 करोड़ रुपये का उपयोगिता प्रमाण पत्र लंबित है जिसे 31 मार्च 2025 तक प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है। श्री प्रसाद ने कहा की सरकार की यह लापरवाही राज्य के विकास कार्यों पर सीधा असर डाल रही है। यदि समय पर प्रमाण पत्र नहीं भेजे जाते, तो झारखंड को भविष्य में मिलने वाली केंद्रीय सहायता पर भी संकट आ सकता है। सरकार को इस मुद्दे पर गंभीर होना चाहिए। विधायक प्रदीप प्रसाद ने पूछा कि यदि सरकार को यह ज्ञात है कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने के बावजूद कई योजनाओं की राशि खर्च नहीं हो पाई है तो क्या सरकार इसके लिए वित्तीय अनुशासन अपनाएगी और लंबित राशि के उपयोग के लिए कोई ठोस रणनीति बनाएगी। सरकार ने अपने जवाब में कहा कि मार्च के अंतिम महीने में सभी योजनाओं की समीक्षा की जा रही है और बचे हुए बजट को जरूरत के हिसाब से खर्च करने का प्रयास किया जा रहा है।

Edited By: Hritik Sinha

Latest News

Giridih News: दुखहरण नाथ मंदिर जाने का रास्ता पूरी तरह जर्जर, ग्रामीणों में आक्रोश Giridih News: दुखहरण नाथ मंदिर जाने का रास्ता पूरी तरह जर्जर, ग्रामीणों में आक्रोश
Koderma News: झुमरीतिलैया में जुलूस निकाल श्रम विभाग पर ट्रेड यूनियनों ने किया प्रदर्शन
मूल नक्षत्र और ऐंद्र योग में मनाया जायेगा आषाढ़ माह की गुरु पूर्णिमा 
वाईफाई से युक्त होंगे राज्य के सभी सरकारी अस्पताल, मरीज और अटेंडेंट को होगा लाभ 
Ramgarh News: एबीवीपी ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का किया आयोजन
Dhanbad News: विदेश में बैठे ठग ने बनाया उपायुक्त का फर्जी वॉट्सएप अकाउंट
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने सात राजनीतिक दलों से मांगे शपथ पत्र
Giridih News: सड़क हादसे में युवक घायल, सदर अस्पताल रेफर
Ranchi News: एसबीयू और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया मर्सेड में शैक्षणिक करार पर बनी सहमति
डुमरी विधायक जयराम महतो सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज
Dhanbad News: डॉ आलोक विश्वकर्मा ने लिया पदभार, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ करना प्राथमिकता
गृहमंत्री अमित शाह आज आएंगे रांची, पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में होंगे शामिल