किसानों के लिए वरदान साबित होगा अबुआ बजट
अबुआ बजट से किसान होंगे सशक्त: कृष्ण मुरारी शर्मा
2.jpg)
गिरिडीह।अबुआ सरकार ने झारखंड में किसानों के सशक्तिकरण के लिए अबुआ बजट में कई प्रावधान किए हैं। झामुमो नेता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि सिंचाई सुविधा के लिए तालाबों का गहरीकरण, जीर्णोद्धार, डीप बोरिंग, बिरसा बीज उत्पादन, सब्जी की खेती, फूलों की खेती, नर्सरी, मधुमक्खी पालन, चाय की खेती, कृषि यंत्र, मोटा अनाज को बढावा देने के लिए मिलेट मिशन योजना आदि के लिए लगभग एक हजार करोड का प्रावधान किया गया है। अबुआ सरकार किसानों के विकास के लिए अच्छा बजट लेकर आई। बजट किसानों के लिए वरदान साबित होगा।
गिरिडीह: अबुआ सरकार ने झारखंड में किसानों के सशक्तिकरण के लिए अबुआ बजट में कई प्रावधान किए हैं। झामुमो नेता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि सिंचाई सुविधा के लिए तालाबों का गहरीकरण, जीर्णोद्धार, डीप बोरिंग, बिरसा बीज उत्पादन, सब्जी की खेती, फूलों की खेती, नर्सरी, मधुमक्खी पालन, चाय की खेती, कृषि यंत्र, मोटा अनाज को बढावा देने के लिए मिलेट मिशन योजना आदि के लिए लगभग एक हजार करोड का प्रावधान किया गया है। अबुआ सरकार किसानों के विकास के लिए अच्छा बजट लेकर आई। बजट किसानों के लिए वरदान साबित होगा।