Giridih News: जलापूर्ति योजना समस्या का यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो, जमुआ विधायक मंजू कुमारी सदन में उठाएंगी आवाज
3.jpg)
इस संदर्भ में जमुआ विधायक मंजु कुमारी ने कहा कि "मैंने पूर्व में दिशा एवं जिला परिषद की बैठक में खरगडीहा में स्थित वाटर सप्लाई की समस्या से संबंधित विभाग को अवगत कराया था, पर पदाधिकारियों की गंभीरता देखने को नहीं मिली।
गिरिडीह: जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत खरगडीहा जलापूर्ति योजना, जिसे शुरू होने के बाद काफी सराहना मिली थी, खरगडीहा को छोड़कर मिर्जागंज, बदडीहा, जगन्नाथडीह, मिश्रडीह, परगोडीह समेत कई गांवों में पानी की आपूर्ति लगभग दस माह पूर्व से रोक दी गई है। करोड़ों रुपये के निवेश से निर्मित वाटर सप्लाई टंकी का लाभ इन गांवों के लोगों तक नहीं पहुँच पा रहा है, जिसके चलते गांव के महिला- पुरुष सड़क पर उतरकर पानी लेने को मजबूर हो गए हैं।संबंधित विभाग के सहायक अभियंता शिवाशीष दास ने बताया कि योजना अब पंचायत की जिम्मेदारी होने के कारण विभाग हस्तक्षेप नहीं कर सकता। वहीं, खरगडीहा पंचायत के मुखिया सुनील साव (उर्फ पप्पू साव) ने कई बार विभाग के पदाधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद व्यवस्था बनाने में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने की बात कही। इस समस्या से खरगडीहा क्षेत्र में हर घर नल जल योजना का भी लाभ प्रभावित हो रहा है। बढ़ती गर्मी और लगातार पानी की आपूर्ति में रुकावट के कारण क्षेत्र के लगभग 20-25 हजार लोग बेहद परेशान हैं। जल आपूर्ति की नियमित व्यवस्था न होने पर लोगों के आंदोलन का बीड़ा भी तेज हो सकता है।
समस्या का समाधान यदि शीघ्र नहीं होता है, तो मैं सदन में इस मुद्दे को उठाऊंगी: मंजू कुमारी

Related Posts
Latest News
.jpg)