Hazaribag News: तीन एवं चार अप्रैल को श्री राम उत्सव शोभायात्रा का आयोजन, सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर का होगा आगमन

हजारीबाग की रामनवमी ऐतिहासिक रही है, इस बार इसे और दिव्य रूप देने का संकल्प लिया है: प्रदीप प्रसाद

Hazaribag News: तीन एवं चार अप्रैल को श्री राम उत्सव शोभायात्रा का आयोजन, सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर का होगा आगमन
मौके पर मौजूद नेता-गण

मौके पर जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिहं, भाजपा ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, रामनवमी महासमिति अध्यक्ष बसंत यादव,भाजपा के वरिष्ठ नेता केपी ओझा, भाजपा नेता हरिश श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव, दिनेश सिंह रठौर, टौनी जैन, युवा मौर्चा अध्यक्ष राजकरण पाण्डेय, रामनवमी पूर्व महासमिति अध्यक्ष अनमोल साव, राजेश यादव उपस्थित थे।

हजारीबाग: रामनवमी के अवसर पर हजारीबाग में भव्य तैयारियां की जा रही हैं और अखाड़ों से लेकर अन्य सामाजिक संगठनों ने भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के सौजन्य से तीन अप्रैल को गांधी मैदान, मटवारी में श्री राम उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जो श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगा। आयोजन में देश की सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर अपनी सुरीली भजनों की प्रस्तुति देंगी तथा उनके साथ राहुल सिंह,पायल बनारसी एवं अन्य कलाकार भी इस भक्ति संध्या में अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे। इस कार्यक्रम को और अधिक भव्य बनाने के लिए लेजर शो का भी आयोजन किया गया है जो भक्तों को दिव्य अनुभव कराएगा। कार्यक्रम संध्या पांच बजे से प्रारंभ होकर देर रात तक चलेगा जिसमें कई सांसदों एवं विधायकों की उपस्थिति रहेगी।

श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं और पुलिस प्रशासन एवं निजी सुरक्षा कर्मियों की विशेष तैनाती की जाएगी। महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश एवं निकास द्वार बनाए गए हैं तथा लगभग एक हजार से अधिक वालंटियर्स पूरे मैदान में व्यवस्था को संभालेंगे। आपातकालीन सेवाओं के लिए अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस एवं प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष महिला सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी। वहीं चार अप्रैल को संध्या चार बजे से बुढ़वा महादेव परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।

इस शोभायात्रा में रामध्वज के साथ सैकड़ों श्रद्धालु जय श्रीराम के उद्घोष करते हुए नगर के प्रमुख चौक-चौराहों से गुजरेंगे और पुनः बुढ़वा महादेव परिसर में आकर संपन्न होगी। यह शोभायात्रा भक्तों के लिए आस्था और भक्ति का एक अद्वितीय संगम होगी। इस शोभायात्रा के दौरान भी जिला पुलिस बल एवं वालंटियर्स विशेष रूप से तैनात रहेंगे ताकि यात्रा सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके। हजारीबाग की रामनवमी महोत्सव अपनी भव्यता और भक्ति भाव के कारण विश्व प्रसिद्ध मानी जाती है तथा हर वर्ष यहाँ हजारों श्रद्धालु भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन होते हैं। इस वर्ष का श्री राम उत्सव और शोभायात्रा भक्तों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा।

अपने विधायक सेवा कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा की इस दिव्य एवं भव्य आयोजन में हजारीबाग एवं आसपास के सभी श्रद्धालु सादर आमंत्रित हैं। आइए, हम सब मिलकर इस भक्ति पर्व में शामिल होकर भगवान श्रीराम के चरणों में श्रद्धा अर्पित करें और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लें। पूरे नगर में जय श्रीराम के जयकारों की गूंज से भक्तिमय वातावरण बनेगा और यह आयोजन हजारीबाग के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा।

यह भी पढ़ें Ranchi News : हटिया स्टेशन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, 23 किलो गांजा बरामद

सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा की रामनवमी हमारे लिए केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमारे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मूल्यों का प्रतीक है। हजारीबाग की रामनवमी हमेशा से भव्य और ऐतिहासिक रही है, और इस बार हम इसे और भी भव्य स्वरूप देने के लिए संकल्पित हैं। यह आयोजन सिर्फ आस्था का नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और सद्भावना का भी संदेश देगा। मैं सभी श्रद्धालुओं से आग्रह करता हूं कि वे इस महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन हों। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा की हजारीबाग की रामनवमी अपनी भव्यता और धार्मिक उत्साह के लिए विश्व विख्यात है। मैंने सदन पटल पर भी डीजे प्रतिबंध के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया है। साथ ही उन्होंन राष्ट्रीय महोत्सव घोषणा की मांग की,उन्होंने राज्य सरकार पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अन्य त्योहारों पर डीजे और संगीत बजते हैं लेकिन जब हिंदुओं के पवित्र पर्व की बात आती है तो तरह-तरह की पाबंदियाँ लगा दी जाती हैं। यह सरासर अन्याय और धार्मिक भेदभाव है, जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूँ।

यह भी पढ़ें वित्त मंत्री ने पेश किया 7721 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट, विपक्ष ने की नारेबाजी

उन्होंने आगे कहा कि रामनवमी हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है, और इसे भव्य रूप से मनाने से कोई रोक नहीं सकता। भक्तगण पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ इस महापर्व को मनाएंगे और शोभायात्रा अपने पूर्ण वैभव के साथ निकलेगी। प्रेस वार्ता के दौरान सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने मंगलवार को हुए मंगला जुलूस पर पथराव की कड़ी निंदा करते हुए कहा मैं स्वयं इस जुलूस में शामिल था और पूरे शहर में भक्तिमय वातावरण देखने को मिल रहा था। श्रद्धालु पूर्ण आस्था के साथ जय श्रीराम के उद्घोष कर रहे थे, लेकिन इस बीच अचानक हुई यह घटना पूर्व नियोजित षड्यंत्र का प्रमाण है।

यह भी पढ़ें 250 बीघा खेत में सिचाई संकट, पानी की कमी बनी बड़ी चुनौती

उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा की मैं आग्रह करता हूँ कि दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए लेकिन साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि निर्दोष लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। अब तक हुई कार्रवाई में पक्षपात की झलक साफ नजर आ रही है जो बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग करते हुए कहा कि शहर की गंगा-जमुनी तहजीब को किसी भी हाल में खंडित नहीं होने दिया जाएगा।

सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि बजट सत्र के दौरान उन्होंने हजारीबाग की प्रमुख जन समस्याओं को मजबूती से सदन में उठाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा,क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुँचाना मेरी प्राथमिक जिम्मेदारी है, और मैं सदैव सकर्मक सोच के साथ जनहित के मुद्दों पर कार्य करता रहा हूँ। हजारीबाग मेडिकल कॉलेज इसके विकास और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया। हजारीबाग झील पर्यटन और सौंदर्यीकरण को लेकर ठोस कार्ययोजना की मांग की। निजी स्कूलों की मनमानी अभिभावकों से हो रही आर्थिक शोषण पर रोक लगाने की बात रखी।

कोनार डैम जल प्रबंधन और स्थानीय किसानों को लाभ देने के लिए ठोस नीति की माँग। माहेश्वरी हत्याकांड एवं जिले की आपराधिक घटनाएँ न्याय और अपराध नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाने की मांग। राज्य सरकार की वित्तीय नीतियाँ हजारीबाग और झारखंड के आर्थिक विकास में सरकार की विफलताओं को उजागर किया। लव, पैसा, सर्टिफिकेट जैसे मुद्दे सरकारी नीतियों की खामियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हजारीबाग की जनता के अधिकारों और विकास के लिए वे लगातार प्रयासरत रहेंगे और सरकार को जवाबदेह बनाने का कार्य करते रहेंगे।

मौके पर जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिहं, भाजपा ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, रामनवमी महासमिति अध्यक्ष बसंत यादव,भाजपा के वरिष्ठ नेता केपी ओझा, भाजपा नेता हरिश श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव, दिनेश सिंह रठौर, टौनी जैन, युवा मौर्चा अध्यक्ष राजकरण पाण्डेय, रामनवमी पूर्व महासमिति अध्यक्ष अनमोल साव, राजेश यादव उपस्थित थे। 

Edited By: Hritik Sinha
Samridh Desk Picture

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।

समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।

Latest News

भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम
बाबूलाल मरांडी के साथ दिखा CCTV फुटेज, कांग्रेस नेता बोले, कोई लेनदेन नहीं हुआ
रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम
Jharkhand Waterfalls: झारखंड के प्रमुख वाटरफॉल, नाम, स्थान और पूरी जानकारी
अवेंजर वॉरियर्स को हराकर डिवाइन स्ट्राइकर्स ने जीता रोमांचक फाइनल
Giridih News : नकली विदेशी शराब तैयार करने की फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में नकली शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार, हिरासत से पहले मारपीट के आरोप
सेक्रेड हार्ट स्कूल में लोकतंत्र की जीवंत तस्वीर, तृतीय यूथ पार्लियामेंट का सफल आयोजन
पीरटांड के पाण्डेयडीह में आपस में टकराई तीन गाड़ियां, एक महिला की मौत
भालूबासा में 21 वर्षीय युवक ने नशे से परेशान होकर की आत्महत्या, परिवार में मातम
WhatsApp ने नए फीचर्स किए लॉन्च, मिस्ड कॉल मैसेज से AI स्टेटस तक बड़ा अपडेट
डालमिया भारत ग्रुप ने मनाया सेवा दिवस, सतत विकास और समाज सेवा पर रहा फोकस