धुरंधर’ की 130 करोड़ OTT डील! नेटफ्लिक्स ने दोनों पार्ट खरीदकर बनाया रणवीर सिंह का नया रिकॉर्ड

धुरंधर’ की 130 करोड़ OTT डील! नेटफ्लिक्स ने दोनों पार्ट खरीदकर बनाया रणवीर सिंह का नया रिकॉर्ड
धुरंधर फिल्म में रणवीर सिंह (File.)

मनोरंजन डेस्क: रणवीर सिंह की स्पाई एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ के लिए अब तक की उनकी सबसे महंगी OTT डील हुई है, जिसमें नेटफ्लिक्स ने दोनों पार्ट के डिजिटल राइट्स कुल 130 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। यह डील मौजूदा समय में गिरती OTT कीमतों के बीच भी काफी बड़ी मानी जा रही है और इसे रणवीर के करियर की सबसे बड़ी OTT डील बताया जा रहा है।

बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का धमाका

‘धुरंधर’ का बजट करीब 280 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और फिल्म ने रिलीज के पहले चार दिनों में भारत में ही लगभग 126.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई की बात करें तो फिल्म ने शुरुआती दिनों में करीब 193 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जबकि फर्स्ट मंडे को 23.25 करोड़ रुपये की कमाई कर यह साबित कर दिया कि इसकी कमाई फिलहाल रुकने वाली नहीं है।

नेटफ्लिक्स के साथ 130 करोड़ की डील

रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के निर्देशक और निर्माता आदित्य धर ने ‘धुरंधर’ के डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकारों के लिए नेटफ्लिक्स के साथ 100 करोड़ रुपये से अधिक की डील फाइनल की, जो आगे चलकर 130 करोड़ रुपये की कुल राशि पर तय मानी जा रही है। इस डील के तहत ‘धुरंधर’ और ‘धुरंधर पार्ट 2’ दोनों के अधिकार शामिल हैं, जो एक ही प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगे और दोनों पार्ट के लिए 65–65 करोड़ रुपये में राइट्स बेचे गए हैं।

दोनों पार्ट्स के OTT राइट्स की डिटेल

समझौते के मुताबिक ‘धुरंधर पार्ट 1’ और ‘धुरंधर पार्ट 2’ दोनों ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होंगे और दर्शक पूरी फ्रेंचाइजी को एक ही प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे। फिल्म को ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने जियो स्टूडियो और बी62 स्टूडियो के बैनर तले प्रोड्यूस किया है, जिससे यह प्रोजेक्ट बिजनेस के लिहाज से भी हाई-प्रोफाइल बन गया है।

यह भी पढ़ें IndiGo Crisis 2025: क्रू की कमी और नए नियमों से उड़ानें ठप, सैकड़ों फ्लाइट्स लेट और कैंसल

रणवीर सिंह की सबसे बड़ी OTT डील

सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि मौजूदा वक्त में जब ज्यादातर फिल्मों के लिए OTT ऑफर घट रहे हैं, ऐसे समय में 130 करोड़ की डील बेहद मजबूत मानी जा रही है। अगर दोनों पार्ट के लिए दी गई कुल रकम को जोड़ा जाए तो यह रणवीर सिंह के करियर की अब तक की सबसे बड़ी OTT डील है और उनके लिए एक बड़ी राहत भी, क्योंकि यह थिएटर कलेक्शन से अलग मजबूत रेवेन्यू स्ट्रीम बनती है।

यह भी पढ़ें युवक का शव बरामद, आत्महत्या की आशंका से इलाके में सनसनी

पहले की फिल्मों की OTT कमाई

इससे पहले रणवीर सिंह की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘83’ के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स को लगभग 30 करोड़ रुपये में बेचे गए थे। वहीं 2023 में रिलीज हुई ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के डिजिटल अधिकार अमेजन प्राइम वीडियो ने करीब 80 करोड़ रुपये में खरीदे थे, जिसके मुकाबले ‘धुरंधर’ की यह डील कहीं ज्यादा बड़ी और आक्रामक मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें Ranchi News : डीपीएस रांची नेशनल रैंकिंग में नंबर–1, एजुकेशन टुडे ने दिया उत्कृष्टता का सम्मान

‘धुरंधर पार्ट 2’ की रिलीज और OTT विंडो

फ्रैंचाइजी का दूसरा हिस्सा ‘धुरंधर पार्ट 2’ अगले साल ईद के मौके पर 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना है, जबकि अभी पहले पार्ट का ही प्रदर्शन जारी है। दूसरी फिल्म के थिएटर रन के बाद ही उसके OTT प्रीमियर का शेड्यूल तय होगा, फिलहाल पूरा फोकस पहले पार्ट की लंबी बॉक्स ऑफिस लाइफ पर है।

OTT पर कब आएगी ‘धुरंधर’

फिलहाल ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में अच्छा परफॉर्म कर रही है और आने वाले शुक्रवार को रिलीज होने वाली ‘किस किस को प्यार करूं 2’ से इसके बिजनेस पर खास असर पड़ने की उम्मीद नहीं जताई जा रही। आमतौर पर किसी भी बड़ी फिल्म के लिए थिएटर से OTT तक का विंडो लगभग 8 हफ्ते यानी करीब 2 महीने का रखा जाता है, इसलिए अनुमान है कि ‘धुरंधर’ नेटफ्लिक्स पर फरवरी के दूसरे हफ्ते के बाद, संभवतः फरवरी के अंत या मार्च के पहले सप्ताह में स्ट्रीम हो सकती है।

Edited By: Samridh Desk
Samridh Desk Picture

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।

समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।

Latest News

Chaibasa News :साहेबगंज खनन केस: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच बहाल की, मरांडी बोले– हेमंत सरकार को बड़ा झटका Chaibasa News :साहेबगंज खनन केस: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच बहाल की, मरांडी बोले– हेमंत सरकार को बड़ा झटका
विधायक सुदीप गुड़िया ने विधानसभा में उठाया स्वास्थ्य और राजस्व विभाग में कर्मचारियों की कमी का मुद्दा
साहिबगंज अवैध खनन जांच: मरांडी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत
Chaibasa News : विशेष बच्चों ने दिखाया हुनर: एस्पायर मदर्स विंग्स के सांस्कृतिक कार्यक्रम में छाई प्रतिभाएं
250 बीघा खेत में सिचाई संकट, पानी की कमी बनी बड़ी चुनौती
किरण पब्लिक स्कूल गिरिडीह में बिरसा मुंडा फुटबॉल अकादमी का भव्य उद्घाटन
सदन में गरमाया मुद्दा: झारखंड भवन और गेस्ट हाउस की व्यवस्थाओं की होगी जांच
Chaibasa News: एग्रिको सिग्नल के पास गैरेज में लगी आग, दो वाहन पूरी तरह खाक
बोकारो में भीषण सड़क हादसा: दो युवकों की मौत, तीन घायल
Ranchi News : झारखंड कृषि विभाग पर अफसरशाही और ब्लैकलिस्टेड कंपनियों का कब्जा, PDMC योजना में बड़े घोटाले के आरोप
झारखंड में पांच JPS अधिकारियों को IPS पदोन्नति, तीन के नाम प्रोविजनल लिस्ट में दर्ज
Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे