मरांग बुरु जुग जाहेर बाहा बोंगा को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की तैयारी
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू व उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने निरीक्षण किया
1.jpg)
राज्य सरकार को इसे राजकीय महोत्सव घोषित करने का प्रस्ताव भेजा गया है, जिस पर जल्द फैसला होगा। सरकार इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में भी कार्यरत है। मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी और समिति के सदस्य मौजूद थे।
गिरिडीह: झारखंड सरकार के खेल-कूद, कला-संस्कृति और नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू व उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने मरांग बुरु जुग जाहेर बाहा बोंगा समिति द्वारा आयोजित बाहा बोंगा महोत्सव का निरीक्षण किया। मंत्री ने आयोजन को भव्य बनाने के लिए जिला प्रशासन और समिति को जरूरी निर्देश दिए और आदिवासी धार्मिक धरोहरों के संरक्षण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। राज्य सरकार को इसे राजकीय महोत्सव घोषित करने का प्रस्ताव भेजा गया है, जिस पर जल्द फैसला होगा। सरकार इसे अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में भी कार्यरत है। मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी और समिति के सदस्य मौजूद थे।