गिरिडीह में झामुमो स्थापना दिवस समारोह को सीएम के अलावा कल्पना सोरेन ने सम्बोधित किया

मंईयां सम्मान के नाम पर सहयोग देने का काम किया है: सीएम हेमंत सोरेन

गिरिडीह में झामुमो स्थापना दिवस समारोह को सीएम के अलावा कल्पना सोरेन ने  सम्बोधित किया
सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी गांडेय विधायक कल्पना सोरेन झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे

सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों को कहा कि अभी थोड़ा सा महिलाओं के खाते में पैसा जाने से रुका है। हमें पता चला है कि इतना बड़ा पैसा जो हम राज्य की आधी आबादी को दे रहे हैं, तो कुछ चालक, चतुर, लोमड़ी, भेड़िया लोग पीछे के दरवाजे से वह पैसा निकालने का काम कर रहे हैं। कई लाख पुरुषों ने महिलाओं के नाम पर पैसा निकालने का काम किया है यह दुर्भाग्य की बात है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गिरिडीह झामुमो स्थापना दिवस समारोह में कहा कि आज राज्य को अपने पैरों पर खड़ा करने का संकल्प हम सब को लेना है। हम लोगों के लिए काम करें और यहां से चोर लोग चुरा कर ले जाएं तो कैसे चलेगा, कैसे राज्य अपने पैरों पर खड़ा होगा। इसलिए हम अपील करते हैं कि ऐसा काम हम लोग नहीं करें कि राज्य को दलदल से निकालने में हमें युग-युग लग जाए। हमारा यह संकल्प है हम जल्द से जल्द इस राज्य के गरीब-गुरबा लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम करेंगे।

गिरिडीह: सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी गांडेय विधायक कल्पना सोरेन झामुमो के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे। यहां सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि नीति आयोग ने देश के चार सर्वश्रेष्ठ राज्यों में झारखंड का नाम रखा है जो अपनी आर्थिक व्यवस्था को मजबूत कर रहा है। हमने यहां के गरीब, किसान, आधी आबादी को अपने पैरों पर खड़ा करने का संकल्प लिया है। सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों को कहा कि अभी थोड़ा सा महिलाओं के खाते में पैसा जाने से रुका है। हमें पता चला है कि इतना बड़ा पैसा जो हम राज्य की आधी आबादी को दे रहे हैं, तो कुछ चालक, चतुर, लोमड़ी, भेड़िया लोग पीछे के दरवाजे से वह पैसा निकालने का काम कर रहे हैं। कई लाख पुरुषों ने महिलाओं के नाम पर पैसा निकालने का काम किया है यह दुर्भाग्य की बात है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गिरिडीह झामुमो स्थापना दिवस समारोह में कहा कि आज राज्य को अपने पैरों पर खड़ा करने का संकल्प हम सब को लेना है। हम लोगों के लिए काम करें और यहां से चोर लोग चुरा कर ले जाएं तो कैसे चलेगा, कैसे राज्य अपने पैरों पर खड़ा होगा। इसलिए हम अपील करते हैं कि ऐसा काम हम लोग नहीं करें कि राज्य को दलदल से निकालने में हमें युग-युग लग जाए। हमारा यह संकल्प है हम जल्द से जल्द इस राज्य के गरीब-गुरबा लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम करेंगे।

केंद्र पर हमला, कहा विकट परिस्थिति में देश

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज बहुत ही विकट परिस्थिति है। देश की राजनीती एक ऐसे मोड़ से गुजर रही है जहां देश के विकास को लेकर केंद्र सरकार को चिंता है न भय है। अभी देश की स्थिति अच्छी नहीं है महंगाई आसमान छू रही है। सभी चीजों में टैक्स लगा, इतना टैक्स जो कभी जीवन में नहीं लगा। इसी महंगाई से बचने के लिए मंईयां सम्मान के नाम पर सहयोग देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि झारखंड देश का सबसे पिछड़ा राज्य है लेकिन अब यह राज्य पिछड़ा नहीं रहेगा। इस राज्य को दलदल में धकेल दिया गया था, जिससे निकालने में हमें पांच साल लग गए। पांच साल में हम लोग इतने मजबूती से काम करेंगे की इस राज्य को कभी पीछे मुड़कर देखने का जरूरत नहीं पड़ेगा।

सीएम हेमंत ने कहा कि हमारी सरकार रांची से नहीं गांव से चलने वाली सरकार है। यही कारण है अधिकारी गांव में जाकर यहां के लोगों की समस्या को दूर करने का काम कर रहे हैं। मंईयां सम्मान योजना का खाता के लिए, फॉर्म भरने के लिए कैम्प लगवाया गया। आने वाला समय में जाति, आय, निवासी प्रमाण पत्र, जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑफिस के चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा. अधिकारी और कर्मी गांव में जाकर प्रमाण पत्र बनाएंगे। आज सभी बुजुर्ग को पेंशन मिलता है  हर व्यक्ति के लिए काम होगा। काम ऐसा होगा जो जनता को दिखेगा. केंद्र की सरकार जो बोलती है वह करती नहीं है लेकिन हम जो बोलते हैं वही करते हैं।

नहीं देगा हक तो कोयला का ढेला भी नहीं उठेगा

सीएम हेमंत ने कहा कि भारत सरकार हमेशा से ही हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार करती है। केंद्र ने नाक रगड़ने पर भी आवास नहीं दिया तो हमने अबुआ आवास शुरू किया गया। आने वाले पांच साल में सब को आवास मिलेगा सभी काम के लिए पैसा की आवश्यकता होती है. पैसा आने का भी व्यवस्था किया गया है। अभी तो एक ही डंडा चला है, अभी डंडा का असर मिलेगा. भारत सरकार के उपक्रम का जितना भी कोयला खदान चलता है उस उपक्रम से हम लोगों को एक लाख 36 हाजर करोड़ मिलेगा नहीं देगा तो, कोर्ट से फैसला लेंगे, नहीं तो खदान भी बंद करने का काम किया जाएगा। सीएम ने कहा कि जब तक यहां के लोगों का रैयत की मांग पूरी नहीं होगी एक ढेला कोयला नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें कार्तिक पूर्णिमा पर हजारीबाग के नृसिंह स्थान मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भीड़ देखकर झलक गए कल्पना के आंसू

वहीं, कल्पना मुर्मू सोरेन ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह वही मंच है जहां एक साल पहले आपने मुझे रोते हुए देखा था। यह वही मंच हैं जहां सब थे, हमारे बड़े बुजुर्ग थे, सिर्फ एक व्यक्ति नहीं था वह था आपका बेटा हेमंत सोरेन लेकिन आज हेमंत हैं। घर का अभिभावक यदि घर में न हो तो परिवार क्या करता है। परिवार के बड़े लोग अभिभावक का फर्ज निभाते हैं. पिछली बार जनता ने यही साथ निभाया गांडेय, गिरिडीह, झारखंड की जनता के लिए कल्पना सोरेन ऋणी है. झारखंड में किसी की सरकार रहेगी वह अबुआ की सरकार रहेगी। हमलोगों ने चुनावी समय में जो प्रण लिया था उसे पूरा करने में हेमंत सोरेन जुटे हैं। गिरिडीह - गांडेय के अलावा झारखण्ड पर्यटन के क्षेत्र में नया आयाम देने का काम किया जाएगा धैर्य रखियेगा हरेक वादा पूरा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें दिल्ली हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव और शीर्ष अधिकारियों को तलब किया

झारखंडियों की सोच से चलेगा राज्य: सुदिव्य

गिरिडीह विधायक सह मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि जनता ने हेमंत सोरेन को 56 सीटों का बहुमत दिया, हेमंत पर यह भरोसा जताया है कि जो काम अधूरे रह गए हैं उसे पूरा करना है। दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने जिस सोना झारखंड की कल्पना की थी वह सोना झारखण्ड धरातल पर उतारने का समय है। मैं आपको भरोसा देना चाहता हूं राजनीतिक साजिश करने वाले कितनी भी ताकत लगा ले लेकिन गिरिडीह के इस ऐतिहासिक झंडा मैदान से यह संदेश स्पष्ट है कि यह राज्य झारखंडियो सोच से चलेगा।

यह भी पढ़ें बांदा में युवक की हत्या के मामले में चचेरा भाई गिरफ्तार, फावड़ा बरामद

सभा को सम्बोधित करते हुए राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि इसी मंच से राजनीतिक जीवन को कल्पना सोरेन जैसा सितारा मिला। हेमंत सोरेन की तरह कल्पना सोरेन को जनता का प्यार मिला. कल जब हेमंत सोरेन की सरकार ने बजट पेश किया तो झारखंडी होने का सबूत भी दिया।

Edited By: Hritik Sinha
Samridh Desk Picture

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।

समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।

Latest News

डीएवी विद्यालय में “मूल्यांकन एवं आकलन पद्धतियों के सुदृढ़ीकरण” पर क्षमता संवर्धन कार्यशाला सम्पन्न डीएवी विद्यालय में “मूल्यांकन एवं आकलन पद्धतियों के सुदृढ़ीकरण” पर क्षमता संवर्धन कार्यशाला सम्पन्न
 “काले कारनामों का सहयोगी” रंजीत राणा को सराहनीय सेवा पुरस्कार क्यों: बाबूलाल मरांडी
बिहार चुनाव 2025: नीतीश कुमार की 84 जनसभाओं से गूंजा विकास और सुशासन का संदेश
बाबा मंदिर परिसर में हाई मास्क लाइट बंद, श्रद्धालु अंधेरे में कर रहे दर्शन
बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा उतरीं सड़कों पर, अपने पिता अजीत शर्मा के लिए मांगा समर्थन
पूर्वी सिंहभूम में गांजा तस्कर गिरफ्तार, 20.50 किलोग्राम गांजा बरामद
भारत के पुश-अप मैन रोहताश चौधरी ने 847 पुश-अप्स कर रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड
सामूहिक उत्पादन से लोहरदगा मधुमक्खी पालन में बन सकता अग्रणी जिला : उपायुक्त
Giridih News: दो साइबर ठग गिरफ्तार, गर्भवती महिलाओं से ठगी का था आरोप
बिहार विधानसभा चुनाव: महिला और युवा मतदाता बनेंगे सत्ता की चाबी
1971 युद्ध में नौसेना की वीरता को दी जाएगी श्रद्धांजलि
गुजरात के गांधीनगर से आईएसआईएस के 3 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार