MAIYASAMMAN
राजनीति  समाचार  गिरिडीह  झारखण्ड 

गिरिडीह में झामुमो स्थापना दिवस समारोह को सीएम के अलावा कल्पना सोरेन ने सम्बोधित किया

गिरिडीह में झामुमो स्थापना दिवस समारोह को सीएम के अलावा कल्पना सोरेन ने  सम्बोधित किया सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों को कहा कि अभी थोड़ा सा महिलाओं के खाते में पैसा जाने से रुका है। हमें पता चला है कि इतना बड़ा पैसा जो हम राज्य की आधी आबादी को दे रहे हैं, तो कुछ चालक, चतुर, लोमड़ी, भेड़िया लोग पीछे के दरवाजे से वह पैसा निकालने का काम कर रहे हैं। कई लाख पुरुषों ने महिलाओं के नाम पर पैसा निकालने का काम किया है यह दुर्भाग्य की बात है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गिरिडीह झामुमो स्थापना दिवस समारोह में कहा कि आज राज्य को अपने पैरों पर खड़ा करने का संकल्प हम सब को लेना है। हम लोगों के लिए काम करें और यहां से चोर लोग चुरा कर ले जाएं तो कैसे चलेगा, कैसे राज्य अपने पैरों पर खड़ा होगा। इसलिए हम अपील करते हैं कि ऐसा काम हम लोग नहीं करें कि राज्य को दलदल से निकालने में हमें युग-युग लग जाए। हमारा यह संकल्प है हम जल्द से जल्द इस राज्य के गरीब-गुरबा लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम करेंगे।
Read More...

Advertisement