गांव-गांव में 04 मार्च को गिरिडीह चलो का नारा गूंज रहा है: कृष्ण मुरारी शर्मा
देवरी से झामुमो स्थापना दिवस में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे, तैयारी पूरी
.jpg)
देवरी में झामुमो स्थापना दिवस तैयारी समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न बैठक में देवरी के चार जाॅन के प्रभारी सहित पार्टी के अगुवा साथियों ने भाग लिया। बैठक की जानकारी देते हुए पर्यवेक्षक कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए देवरी के कुल 27 पंचायतों को चार जाॅन में बांटा गया है।
गिरिडीह: गिरिडीह जिला में झामुमो स्थापना दिवस की तैयारी जोरों पर है। देवरी में शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की तैयारी समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में देवरी के चार जाॅन के प्रभारी सहित पार्टी के अगुवा साथियों ने भाग लिया। बैठक की जानकारी देते हुए पर्यवेक्षक कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए देवरी के कुल 27 पंचायतों को चार जाॅन में बांटा गया है। जिसमें पश्चिमी जाॅन के प्रभारी कैलाश यादव, उतरी जाॅन के प्रभारी किशोर वर्मा, मध्य जाॅन के प्रभारी मौजाही एवं पूर्वी जाॅन के प्रभारी अनिल चौधरी शामिल हैं। पश्चिमी जाॅन में कुल 6 पंचायत, उतरी जाॅन में 7 पंचायत, मध्य जाॅन में 7 पंचायत और पूर्वी जाॅन में 7 पंचायत शामिल किया गया है। सभी जाॅन के प्रभारियों ने अपने अपने जाॅन के पंचायत में दो दो प्रभारी नियुक्त किया है।
