Giridih News: विद्याकुलम ट्यूटोरियल्स में सम्मान समारोह का आयोजन, विद्यार्थियों को ट्रॉफी और मैडल देकर सम्मानित किया गया
14.jpg)
विद्याकुलम ट्यूटोरियल्स जमुआ के द्वारा जमुआ प्रखंड के विभिन्न कोचिंग एवं स्कूलों में दसवीं कक्षा में अध्यनरत विद्यार्थियों का निःशुल्क प्रतियोगिता परीक्षा लिया गया था। जिसमे सफल विद्यार्थियों को ट्रॉफी और मैडल देकर सम्मानित किया गया।
जमुआ: जमुआ प्रखंड अंतर्गत हरला दुम्मा रोड विद्याकुलम ट्यूटोरियल्स में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सर जे सी बॉस एंड सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के प्रधानाध्यापक सह झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंपलॉइज फेडरेशन जिला अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा, शिक्षा विद आलोक मिश्रा, दुम्मा प्लस टू के प्रधानाध्यापक बिनोद कुमार, एचएमटी हंट के डायरेक्टर सुमन गुप्ता, झारोटेप के प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, राजीव कुमार, पारा शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष बैजनाथ मंडल, पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार, प्रखंड सचिव मुकेश वर्मा, शिव शंकर यादव आदि मौजूद थे।
दसवीं कक्षा में अध्यनरत विद्यार्थियों का निःशुल्क प्रतियोगिता परीक्षा लिया गया

विद्यार्थी मैट्रिक के बाद ईमानदारी पूर्वक पढ़ाई कर ले तो आने वाला भविष्य स्वर्णिम होगा: मुन्ना कुशवाहा
मौके पर मुख्य अतिथि सर जे सी बॉस एंड सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के प्रधानाध्यापक सह झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंपलॉइज फेडरेशन जिला अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि अगर विद्यार्थी मैट्रिक के बाद 6 वर्षों तक ईमानदारी पूर्वक पढ़ाई कर ले तो आने वाला भविष्य स्वर्णिम होगा।
मौके पर शिक्षाविद आलोक मिश्रा ने बच्चों को सरकार द्वारा चलाई जाने वाले वैसे कार्यक्रमों का चर्चा किया जिससे गरीब बच्चे भी उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई कर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। मौके पर दुम्मा प्लस टू के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने कहा कि विद्याकुलम ट्यूटोरियल एक ऐसा संस्थान है जो गरीब बच्चों के लिए लाभकारी साबित हो रहा है, अच्छा रिजल्ट लाकर जमुआ का नाम रोशन कर रहा हैं। मंच संचालन खोरठा कलाकार गौतम सागर राणा ने किया तथा अपने कला से सभी को खूब हंसाया।
शिक्षकों को भी किया गया सम्मानित
मौके पर संस्थान के शिक्षक सन्नी राणा, जफ्फिरुल्लाह, सुबोध वर्मा, प्रभाकर शर्मा, धीरज ठाकुर, किशोर कुमार और अभिनाश वर्मा इत्यादि क़ो भी मुख्य अतिथि ने अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
मैट्रिक की परीक्षा लिख चुके विद्यार्थियों के लिए 11वीं कक्षा शुरू
संस्थान के डायरेक्टर ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा लिख चुके विद्यार्थियों के लिए 11वीं कक्षा की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। संस्थान के द्वारा ली गई प्रतियोगिता परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को निशुल्क स्पोकन इंग्लिश क्लासेस दी जाएगी तथा कोर्स शुल्क में दस प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
इन प्रतिभागियों को भी किया गया सम्मानित
मौके पर रिया पांडे, धारा कुमारी, रितेश वर्मा, सचिन कुमार, मनीष कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, मोइनुद्दीन अंसारी, रितेश वर्मा, प्रेरणा कुमारी, सागर कुमार, राखी कुमारी आदि को सम्मानित किया गया।
विद्याकुलम् ट्यूटोरियल्स पिछले 5 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रहा है
यह कोचिंग संस्थान पिछले 5 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रहा है, इस संस्थान के खुल जाने से अब छात्र- छात्राओं को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है यहीं पर उन्हें अच्छी शिक्षा मिल रही। इस कोचिंग संस्थान का प्रदर्शन हमेशा से अव्वल रहता है, शिक्षक-शिक्षिकाओं के नेतृत्व में बच्चों ने अपनी मेहनत के बदौलत बेहतर परिणाम प्राप्त करते हैं।