Hazaribag News: संदिग्ध वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस रख रही नजर, संदेह होने पर वाहनों की हो रही जांच
हजारीबाग: रामनवमी महापर्व को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में है। पुलिस जहां शहर के हर गतिविधि पर नजर जमाए है वहीं ट्राफिक पुलिस भी अपने काम में बखूबी लगी है। ट्रैफिक पुलिस हजारीबाग शहर आने जाने वाली हर संदिग्ध वाहनों पर नजर रखे हुए है और जांच भी कर रही है। शहर के चौक चौराहों के साथ शहर के हर एंट्री प्वाइंट पर भी संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही कि उक्त वाहन कहां से आ रही और कहां जा रही है। साथ ही उस पर कौन बैठा है इसके अलावा वाहनों के कागजात की भी जांच की जा रही है।

इसके अलावा अगर दो पहिया वाहन से निकले तो हेलमेट और चार पहिया वाहन से निकले तो सीट बेल्ट अवश्य लगा कर निकले।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
