Hazaribag News: संदिग्ध वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस रख रही नजर, संदेह होने पर वाहनों की हो रही जांच
By: Samridh Desk
On
.jpg)
हजारीबाग: रामनवमी महापर्व को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में है। पुलिस जहां शहर के हर गतिविधि पर नजर जमाए है वहीं ट्राफिक पुलिस भी अपने काम में बखूबी लगी है। ट्रैफिक पुलिस हजारीबाग शहर आने जाने वाली हर संदिग्ध वाहनों पर नजर रखे हुए है और जांच भी कर रही है। शहर के चौक चौराहों के साथ शहर के हर एंट्री प्वाइंट पर भी संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही कि उक्त वाहन कहां से आ रही और कहां जा रही है। साथ ही उस पर कौन बैठा है इसके अलावा वाहनों के कागजात की भी जांच की जा रही है।

इसके अलावा अगर दो पहिया वाहन से निकले तो हेलमेट और चार पहिया वाहन से निकले तो सीट बेल्ट अवश्य लगा कर निकले।
Edited By: Hritik Sinha