जमुआ विधायक मंजु कुमारी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा: यह बजट सभी वर्गो के लिए 'निराशाजनक'
झूठी घोषणाएं की गई है
2.jpg)
विधायक मंजु कुमारी ने कहा, "इस बजट में किसी को कुछ भी मिलता नजर नहीं आ रहा। न तो गरीबों को राहत मिली, न ही मध्यम वर्ग, किसानों, महिलाओं और युवाओं को। बेरोजगारी भत्ते और रोजगार से जुड़ी किसी भी ठोस योजना का इसमें जिक्र तक नहीं है।"
जमुआ, गिरिडीह: झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने विधानसभा में 2025-26 का बजट पेश किया, जिसे "अबुआ बजट" नाम दिया गया है। बजट पेश होने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। जहां सत्ताधारी दल इसे जनहितैषी बता रहा है, वहीं विपक्ष ने इसे खोखला और दिशाहीन करार दिया है।

विधायक मंजु कुमारी ने कहा, "इस बजट में किसी को कुछ भी मिलता नजर नहीं आ रहा। न तो गरीबों को राहत मिली, न ही मध्यम वर्ग, किसानों, महिलाओं और युवाओं को। बेरोजगारी भत्ते और रोजगार से जुड़ी किसी भी ठोस योजना का इसमें जिक्र तक नहीं है।"
उन्होंने सरकार पर राज्य की जनता को ठगने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह बजट पूरी तरह से विफल साबित होगा।