Giridih News: प्रवासी मजदूर की सऊदी अरब में मौत, परिवार में शोक की लहर
15.jpg)
फलजीत कई सालों से सऊदी अरब में ट्रांसमिशन लाइन में काम कर रहा था। दो महीने पहले वह घर आया था। फिर सऊदी अरब लौट गया था।
बगोदर/ गिरिडीह: बगोदर प्रखंड अंतर्गत माहुरी गांव निवासी सह प्रवासी मजदूर 50 वर्षीय फलजीत महतो की सऊदी अरब में मौत हो गई। घटना रविवार शाम की है। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी, तीन बेटियां, एक बेटा और पूरा परिवार रो-रोकर बेहाल है।

बताया गया कि तीन दिन पहले बगोदर के घाघरा मोड़ पर सड़क हादसे में फलजीत का दामाद घायल हो गया था। यह खबर मिलने के बाद वह सदमे में आ गया। इसी सदमे में सम्भवतःउसकी मौत हो गई।
फलजीत की मौत की खबर ऐसे समय आई जब माहुरी गांव में रामनवमी और ईद का उत्सव चल रहा था। समाजसेवी छोटन प्रसाद छात्र ने कहा कि फलजीत का शव जल्द से जल्द गांव लाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों की ऐसी दुखद घटनाएं बगोदर इलाके में समय-समय पर सामने आती रहती हैं, जो लोगों का दिल दुखाती हैं।